Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य: भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेवल्या!
आतंकियों ने धर्म पूछकर मारा था, हमने राष्ट्र धर्म से जवाब दिया
हरदा। एयर स्ट्राइक की सफलता के बाद विशेष हर्षोल्लास व जश्न मनाया गया भारतीय जनता युवा मोर्चा हरदा द्वारा आयोजन कर सभी नागरिकगणों के साथ राष्ट्रहित और सेना के पक्ष में स्वतंत्र और सशक्त रूप से भारत माता की जयकार लगाए आतिशबाजी की गई ।
मिठाई बांटी गई और पाकिस्तान के झंडे को पैरो से रौंदकर एयर स्ट्राइक की सफलता का जश्न मनाया गया जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या ने कहा कि यह अवसर देशभक्ति की भावना को सम्मान देने का, वीर सैनिकों के साहस व उत्साह के लिए हर्ष व्यक्त करने का समय है ।
भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विजय जेवल्या ने कहा कि बीते पखवाड़े पहलगांव में बेकसूर पर्यटकों को धर्म पूछ पूछ कर गोली मारकर हत्या करने के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर माध्यम से आतंकी ठिकानो को नष्ट कर दिया है भारतीय सेना ने सिर्फ 25 मिनट में हवाई हमले कर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में 100किलो मीटर अंदर तक बसे आतंकी शिविरो को तबाह कर दिया जिसमें जैश ए मोहम्मद का मरकज सुभान मुख्यालय भी था पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने वाले ऑपरेशन सिंदूर ने वह कर दिखाया जिसका देश इंतजार कर रहा था ।
वायुसेना की एयर स्ट्राइक में उन ठिकानों को निशाना बनाया जिनके संबंध भारत में हुए पिछले आतंकी हमलो से जुड़ते हैं इसके बाद आम लोगों ने खुशी जाहिर की,
भारत सरकार ने कान्फ्रेस कर स्पष्ट किया कि आगे भी सीमा पार से आतंकी हमले होने के इनपुट थे इसलिए भारत ने प्रतिरोध का अधिकार का इस्तेमाल कर आतंकी शिविरो को तबाह किया यह भी स्पष्ट किया है कि आपरेशन सिंदूर में निर्दोष नागरिकों व सेनय छावनी की जगह सिर्फ आतंकी ठिकाना को ही निशाना बनाया गया है ।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा,भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विजय जेवल्या , राजेश गोदारा, नीतेश बादर,भूपेंद्र तोमर, रचित जैन, बंसीलाल पवार ,सौरभ तिवारी, नीरज लाठी निखिल चंद्रवंशी बसंत सिंह राजपूत, नितिन सोनकर ,पुरुषोत्तम झिंझोरे , सार्थक जैन उदित जैन ,रचित जैन ,रोहित सोनकर, शुभम श्रीवास आशुतोष गोस्वामी ,राजकुमार मौर्य ,हरिओम राजपूत और भाजपा परिवार के साथी उपस्थित रहे।