Harda News : पटाखा फैक्टरी ब्लास्ट से बेघर हुए पीड़ित परिवार पहुंचे जनसुनवाई में बोले इंसाफ दो कलेक्टर साहब
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 हरदा : 6 फरवरी 2024 को हरदा में पटाखा फैक्टरी में हुए ब्लास्ट में कई सारे परिवार बर्बाद हो गए हैं। इन परिवारों ने अपना घर और परिवार के सदस्यों को खोया हैं। आज ये लोग बमुश्किल अपना जीवन यापन कर पा रहे है। तमाम तरह की परेशानियों से जूझते हुए हालातों का सामना कर रहे हैं। घटना के बाद प्रदेश मुखिया मोहन यादव भी आए और उन्होने घटना से प्रभावित लोगो को राहत देने की बात कही थी। मगर प्रशासन द्वारा सहीं आंकलन न किए जाने की शिकायतें आज भी ब्लास्ट से प्रभावित लोग कर रहे है।
Harda Blast: भीषण विस्फोट में बेघर हुए पीड़ित परिवार के लोग पहुंचे जनसुनवाई में । बोले इंसाफ दो इंसाफ दो। pic.twitter.com/bGP6IlHvmm
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) February 20, 2024
मंगलवार को जनसुनवाई में एक सैंकड़ा से अधिक महिला पुरुष अपने हाथों में नारे से लिखी तख्तियां लेकर जिला पंचायत तक नारे लगाते हुए पहुंचे। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को अपनी समस्या बताई। अधिकारी उन्हे समझाने का प्रयास करते नजर आए।