ब्रेकिंग
हरदा: महान क्रांतिकारी वीर रेंगा कोरकू की जयंती धूमधाम से मनाई । MP अजब है गजब है। मप्र पुलिस का नया कारनामा, मारपीट के मामले वर्षो पहले मृत व्यक्तियों को बनाया आरोप... हंडिया दस्तक अभियान का शुभारंभ:विधायक प्रतिनिधि तिवारी एवं बीएमओ डॉ. शैलजा ने बच्चों को पिलाई विटामि... दुर्घटना में जनहानि के प्रकरण में पीड़ितों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए हरदा:कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं हरदा: तलाक के बाद भी बहु मांग रही 2 लाख, बोली पैसे दे देना नहीं तो तेरे बेटे का अंजाम राजा रघुवंशी ज... हरदा: पूर्व सरपंच के घर सोने चांदी के आभूषण सहित लाखो रुपए की चोरी, 12 ताले तोड़े , एसपी पहुंचे गांव... Big breaking news: भूकंप से हिली धरती घबराये लोग निकले घरो से बाहर :   सुबह 6 बजे अचानक हिली धरती ह... नकली सिगरेट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़: छापामार कार्यवाही में 52 लाख की गोल्ड फ्लेक नकली सिगरेट... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जुलाई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

Harda News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हरदा फटाखा फैक्ट्री का जायजा लिया,सीएम के काफिले के पीछे स्थानीय महिलाएं दौड़ी और गुस्सा जताया, पार्टनर का भी बड़ा जखीरा मिला

बैरागढ़ स्थित पटाका गोदाम में भीषण विष्फोट और आगजनी के बाद आज मुख्यमंत्री ने हरदा का दौरा किया। हेलीकाप्टर से हरदा आने के बाद वे सीधे जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों के हाल जाने  । बैरागढ़ स्थित घटनास्थल का दौरा करने के वक़्त सीएम के काफिले के पीछे स्थानीय महिलाएं दौड़ी और गुस्सा  जताया। हालांकि उनकी किसी ने नहीं सुनी।

इधर हरदा में आज सीएम के आने की सूचना पर घटनास्थल पर एनडीआरफ एसडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस बल मुस्तैद था। सीएम के आने के पहले बारूद के मलबे पर पानी नहीं डाला जा रहा था उनके आते ही पानी  का छिड़काव शुरू किया जो चर्चा  का विषय बना।

- Install Android App -

घटनास्थल  से कुछ दूरी पर ग्राम  रहटा  में राजू अग्रवाल के  पार्टनर का गोदाम पर फटाके बारूद का जखीरा देखा गया। रहटावासियों ने पटाखे की दुकान गोदाम को हटाने को लेकर प्रदर्शन किया।
शहर के बीच पटाखे की फुटकर दुकान संचालन और दीवाली धनतेरस के आसपास बीच शहर में बाजारों में पटाखे विक्रय को लेकर आमजन ने गुस्सा जताया।

 मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को जिला अस्पताल हरदा पहुंचकर पटाखा दुर्घटना में हुए घायल व्यक्तियों से आत्मीय मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को दुर्घटना में घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों को आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में सरकार आपके साथ है, प्रत्येक पीड़ित को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान घायल व्यक्तियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को बताया कि हादसे में उनके घर पूरी तरह टूट गए हैं और मवेशी भी मारे गए हैं, जिस पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग को सभी क्षतिग्रस्त आवासों की लिस्टिंग कर मदद पीड़ित परिवारों को आवास हेतु उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घायल मवेशियों को भी बेहतर उपचार किया जाएगा। मृत हुए मवेशियों का मुआवजा भी प्रभावित व्यक्तियों को उपलब्ध कराएं। इस दौरान पूर्व मंत्री श्री कमल पटेल, प्रमुख सचिव गृह श्री संजय दुबे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री जयदीप प्रसाद, संभागायुक्त नर्मदापुरम डॉ पवन कुमार शर्मा, आयुक्त स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग श्री सुदाम पी खाड़े, पुलिस महानिरीक्षक श्री इरशाद वली, हरदा कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

00:00
00:00
00:00

गंभीर घायलों को 1-1 लाख रु. की दी मदद –

इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 व्यक्तियों को गोविंद मूलचंद चंदेल, हेमंत दिनेश, असगर सज्जाद हुसैन, यूसुफ अख्तर और घनश्याम नर्मदा प्रसाद को 1-1 लाख रुपए राशि की आर्थिक सहायता का चेक वितरित किया। साथ ही उन्होंने अन्य घायलों को 25-25 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी।

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रूपये की मदद दी गई –

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मृतकों के परिजनों से भी चर्चा कर उन्हें ढांढस बधाया। उन्होने मृतकों के परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त भी हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हुई इस दुर्घटना में जिन 10 लोगों की मृत्यु हुई थी, उनमें बानो बी पिता सलीम खान, प्रियांशु पिता मुन्नालाल प्रजापति, मुबीन खान पिता सफुर खान, अनुज पिता शोभाराम कुचबंदिया, आबिद पिता रहमान खान, उषा पिता मुकेश चंदेल, मुकेश पिता तुलसीराम बेलदार, अयाज पिता सिराज खान, प्रमिलाबाई पिता सुनील चैहान तथा रहीम पिता रौशन खान शामिल है।