ब्रेकिंग
गुजरात के बनासकांठा में बायलर फटने से 19 मजदूर मृत, हरदा जिले के हंडिया के 9 मजदूरों की मौत की सूचना... हरदा बड़ी खबर: बघेल हॉस्पिटल के डॉक्टर विशाल सिंह बघेल को मिली जमीन में गाड़ देने की धमकी, ओमनी वाहन... मप्र मे अगले 4 दिन में कई जिलों में आँधी,बारिश और ओले गिरने का अलर्ट आखिर कब तक डंपर मालिक प्रशासन का निशाना बनते रहेंगे- सुहाग मल  प्रदेश में ‘‘स्कूल चलें हम अभियान’’ आज से शाला प्रवेशोत्सव के दौरान स्कूलों में बाल सभा, विशेष भोज व... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे सिराली : सिराली थाना प्रभारी की कार्यशैली से जनता नाराज, इसी के विरोध में कांग्रेस जनता के साथ मिलकर... हंडिया: हंडिया में अदा हुई ईद की नमाज के लिए सजदे में झुके सैकड़ों सिर, देश में अमन चैन की दुआओं के ... करोड़ों जन्मों के बाद देवी भागवत सुनने का अवसर मिलता है- डॉ.कौशलेन्द्र कृष्ण शास्त्री गण गौर पर्व हमारी संस्कृति परम्पराओ का परिचायक गण गौर शिव शक्ति की आराधना का पर्व

Harda Factory Blast: दुर्घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र में हुए नुकसान के आकलन के लिये दल गठित

हरदा : कलेक्टर श्री रोहित सिसोनिया ने हरदा शहर के निकट बैरागढ़ में स्थित पटाखा फैक्ट्री में गत दिनों हुई दुर्घटना के बाद घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में हुए नुकसान के आकलन के लिये दल गठित किया है। इस दल का नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर डाॅ. नागार्जुन बी. गौड़ा को बनाया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा श्री के.सी. परते को दल प्रभारी नियुक्त किया गया है जबकि तहसीलदार हरदा श्रीमती लविना घाघरे व नायब तहसीलदार सुश्री रूपकला परमार को दल में सदस्य नियुक्त किया गया है। कलेक्टर श्री सिसोनिया ने बताया कि इस दल को घटना स्थल पर अपने अधीनस्थ अमले के साथ मौके पर हुए नुकसानी का सर्वे कार्य कराकर तत्काल रिपोर्ट देने के निर्देश दिये गये है।

दुर्घटना में घायलों के उपचार के लिये अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगेगा –

कलेक्टर श्री रोहित सिसोनिया ने बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री में गत दिनों हुई अग्नि दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एच.पी. सिंह को घटना स्थल के पास अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगा कर जरूरतमंद नागरिकों का उपचार करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर श्री सिसोनिया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये है कि दुर्घटना में घायलों व अन्य नागरिकों के उपचार के लिये मगरधा रोड़ हरदा स्थित दयोदय गौशाला में मेडिकल टीम के साथ एक अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगाना सुनिश्चित करें, जिससे कि घायलों का उपचार हो सके।

दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश –

- Install Android App -

कलेक्टर श्री रोहित सिसोनिया ने बैरागढ़ हरदा में पटाखा फैक्ट्री में गत दिवस हुई अग्नि दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए महाप्रबन्धक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को निर्देश दिये हैं कि दुर्घटना प्रभावित क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था बहाल कराएं। उन्होने नागरिकों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए यह कार्य तत्काल कराने के निर्देश दिये हैं।

दुर्घटना प्रभावित नागरिकों के रहवास हेतु व्यवस्था करने के निर्देश –

कलेक्टर श्री रोहित सिसोनिया ने बैरागढ़ हरदा में पटाखा फैक्ट्री में अग्नि दुर्घटना प्रभावित परिवारों के रहवास के लिये तत्काल व्यवस्था कराने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हरदा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को दिये हैं। उन्होने निर्देशित किया है कि दुर्घटना प्रभावित परिवारों के अस्थाई रहवास के लिये किसी धर्मशाला या अन्य किसी शासकीय भवन में व्यवस्था करें और पीड़ित परिवारों के भोजन के लिये भी सम्पूर्ण व्यवस्था की जाए। उन्होने अस्थाई रहवास स्थल पर पीड़ित परिवारों की मदद के लिये शासकीय कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिये है। कलेक्टर श्री सिसोनिया ने कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग तथा जिला सेनानी होमगार्ड को दुर्घटना प्रभावित स्थल के समतलीकरण व आसपास क्षतिग्रस्त हुए मकानों के लिये समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिये।

बैरागढ़ दुर्घटना के पीड़ितों की मदद हेतु 4 सहायता केन्द्र बनाये गये –

मंगलवार को बैरागढ़ की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से प्रभावित परिवारों की मदद के लिये जिला प्रशासन ने शहर में 4 सहायता केन्द्र बनाये है। कलेक्टर श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि ये सहायता केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर, नगर पालिका कार्यालय, एसडीएम हरदा कार्यालय और घटना स्थल के पास स्थित दयोदय गौशाला परिसर में बनाये गये है। दुर्घटना से प्रभावित कोई भी व्यक्ति इन सहायता केन्द्रों पर अपनी समस्या दर्ज करा सकता है। अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि पीड़ित व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज कराने पर तत्काल उसकी मदद के लिये कार्यवाही करें।