ब्रेकिंग
जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है - सुश्री भारती किशोरी जी हरदा : जिला स्तरीय गणित,विज्ञान,पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय हर... कलेक्टर के फर्जी हस्ताक्षर, सील से जमीन खरीदने बेंचने वाले खुले घूम रहे !पुलिस नही कर रही गिरफ्तार हंडिया :भारतीय जनता पार्टी के पांच मंडल और 40 बूथ अध्यक्षों का किया स्वागत।  खिरकिया: ग्रामीणों ने की सरपंच से अतिक्रमण हटाने की मांग। हरदा: कार्यालय में आने वाले नागरिकों से अच्छा व्यवहार करें और उनके कार्य समय पर करें -संभागायुक्त श्... झांसी मे थानेदार ने फरियादी को 41 मिनिट मे जड़े 31 थप्पड़ !  वीडियो वायरल हुआ जिला पुलिस अधीक्षक ने ... पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast Lado Laxmi Yojana Haryana: महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने ₹2100 

Harda/Handia: दलित बुजुर्ग दंपति की ट्राली, सलीम शाह नामक युवक ने ली किराए से फिर उसे बेचकर हुआ फरार,पीड़ित ने थाने में की शिकायत

हंडिया : हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम राता तलाई निवासी श्रीराम पिता रामभरोस अमकरे के पास एक पुरानी ट्राली थी। सितम्बर माह में रहटगांव के सलीम शाह नाम के युवक ने उनसे ट्राली किराए से ली। जिसके एवज में एडवांस मात्र 5 हजार दिए उसके बाद से वो न तो फोन उठा रहा और नही मिल रहा। पीड़ित दंपत्ति ने दिसंबर माह में हंडिया थाने में भी शिकायत की लेकिन अभी तक ट्राली नही मिली।

पीड़ित दंपत्ति ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया की मेरे साथ धोखा हुआ। मेने रहटगांव के सलीम शाह नाम के युवक को ट्राली किराए से दी थी। वह गांव में पूछते पूछते आया था। मेरी ट्राली घर के बाहर खड़ी थी। मेने स्टांप पेपर पर लिखा पढ़ी करवाकर दो माह के लिए उसे दी थी। लेकिन साढ़े तीन माह बाद भी न तो उसने पैसे दिए अब वो न तो फोन उठा रहा और नही उसके घर पर मिल रहा। उसकी थाने में शिकायत भी की लेकिन मुझे मेरी ट्राली नही मिली। पीड़ित बुजुर्ग ने बताया की मेने अपने स्तर से भी ट्राली की तलाश की तो मेरी ट्राली टिमरनी के एक ललित उर्फ ललतू नाम  के व्यक्ति के पास खड़ी हुई मिली । जब उससे पता किया तो उसने किसी अफजल शाह पिता सत्तार शाह से स्टांप पेपर पर 81हजार में खरीदना बताया। हंडिया पुलिस ने भी उसे बुलाया तो उसने उनको स्टांप पेपर दिखाया |

पीड़ित ने मकड़ाई एक्सप्रेस को बताया की मेने तो सलीम शाह को किराए से दी थी। उसने भी दो लोगो को बेच दी। अब तीसरे व्यक्ति के पास मेरी ट्राली है। मुझे आशंका है की मेरी ट्राली ये लोग किसी कबाड़ी को न बेच दे। उसने मिडिया के माध्यम से जिले के पुलिस अधीक्षक महोदय का ध्यान आकर्षित कराते हुए न्याय दिलाने की मांग की। पीड़ित बुजुर्ग का कहना है। की एसपी साहब के बंगले पर गया था। लेकिन वो नही मिले। पीड़ित ने यह भी कहा की मुझे मेरी ट्राली दिलवा दो।

- Install Android App -

 

क्या है शिकायत आवेदन

प्रति

श्रीमान थाना प्रभारी महोदय जी पुलिस थाना हंडिया जिला हरदा म.प्र.

विषय : ट्राली किराये से देने के बाद वापस नहीं करने बाबत ।

महोदय जी

निवेदन है की में आवेदक श्रीराम पित रामभरोस अमकरे जाति चमार निवासी ग्राम रातातलाई तहसील हंडिया जिला हरदा मप का हूँ।
श्रीमान जी मेने ट्राली जिसका साईज 6×10 है काट दीवार 22 इंच ऊची है और आसमानी कलर है जिसे सलीम शाह पिता आशिक शाह निवासी रहटगाँव तहसील हटगाँव जिला हरदा को दिनांक 26/09/2023 से आगामी 2 माह के लिये 11000 रूपये (ग्यारह हजार रूपये) में 100 रूपये पर स्टाम्प पेपर पर लिखवा कर दी थी।
लेकीन अब सलीम शाह पिता आशिक शाह निवासी रहटगाँव मेरी ट्राली वापस नही कर रहा है में उसे फोन लगाता हु तो वह फोन नहीं उठाता है । तो कभी बोलता है की शाम को दे दूंगा मेने कई बार उसे फोन लगया और अब वह फोन भी नहीं उठा रहा है ।
में उसके घर भी कई बार गया पर वो नही मिलता उसकी पत्नी बोलती है की वह घर नही आते है, महोदय जी मुझे मेरी ट्राली दिलवाने की कृपा कर सलीम शाह पिता आशिक शाह निवासी रहटगाँव उचित कार्यवाही करने की कृपा करें

अतः श्रीमान जी से निवेदन है की मुझे मेरी ट्राली दीवाने की कृपा कर सलीम शाह पिता आशिक शाह निवासी रहटगाँव उचित कार्यवाही करने की कृपा करें ।

आवेदक
रामभरोस