Harda handiya news: हंडिया पुलिस ने अवैध गांजा तस्कर से पकड़ी गांजे की बड़ी खेप, 10 किलो गांजे सहित बाइक जप्त, पकड़े गए युवक नर्मदापुरम सीहोर जिले के
सुमित खत्री मकड़ाई एक्सप्रेस 24
हंडिया पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया के निर्देशन पर आगामी चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थ एवं गुडा बदमाशों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी अनिल सिंह गुर्जर को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देशित दिये गये थे।
इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी हंडिया श्री मति अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हंडिया उप निरीक्षक अनिल गुर्जर के निर्देशन मे उनि सीताराम पटेल को थाना क्षेत्र थाना हडिया के अन्तर्गत मंगलवार को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटर सायकिल से दो व्यक्ति हरदा तरफ से खातेगांव तरफ आ रहे है जिनके पास काले बैग में मादक पदार्थ गांजा है मुखबीर की सूचना पर उनि सीताराम पटेल ने हमराह स्टाप की मदद संदेहियों को चैक करने पर दोनो बैगों में रखे पदार्थ को परीक्षण अनुभव, रंग व गंध जिसे खोलकर देखने पर जिसमे अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया जिसे आरोपी भुपेन्द्र से 4 किलो गांजा व आरोपी आकाश से 6 किलो गांजा जप्त एवं भुपेन्द्र से मोटर साईकिल जप्त की गई। उक्त सम्बन्ध में थाना इंडिया में अप० ० 277123 धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।माननीय न्यायालय पेश किया।
उक्त संबंध मे आरोपीयो से गांजा कहा से लया गया जिसके संबंध मे पुछताछ की जा रही है। पकड़े गए आरोपीयो के नाम भूपेन्द्र पिता विश्वनाथ आसरे उम्र 25 साल निवासी नाला मोहल्ला इटारसी जिला नर्मदापुरम 2. आकाश पिता राजू मेसकर उम्र-27 साल निवासी सतराना थाना रेहटी जिला सीहोर है।
सराहनीय भूमिका रही इस पुलिस टीम की :-
उक्त उल्लेखनीय कार्य में, थाना प्रभारी अनिल गुर्जर थाना इंडिया उ.नि. सीताराम पटेल स.उ.नि. संदीप कुशवाह, सउनि प्रदीप रघुवंशी, प्रआर 368 दीपक जाट, प्र आर 191 भीम सिंह राजपूत, आर 86 नितेश कुशवाह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।