ब्रेकिंग
हरदा: विस्फोट दुर्घटना प्रभावित परिवारों के खाते में 97.18 लाख रू.जमा कराए गये नर्मदापुरम से हरदा तक बनेगी पक्की सड़क :  42 करोड़ 56 लाख से सड़क का होगा निर्माण  हरदा: मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के विरूद्ध 10 प्रकरण दर्ज हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाए गए आउटसोर्स कर्मचारी को नियमित करने, प्रदेश में नर्मद... डॉलर और देसी चना के भाव तेजी से आई गिरावट, मूंग में आई बढ़त LPG टैंकर ने पिक अप और कार को मारी आमने-सामने से टक्कर,  हादसे मे 7 की मौत 3 गम्भीर घायल हरदा: जिला परियोजना समन्वयक पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप / जांच की मांग: एडवोकेट एवं आर टीआई कार्यकर्ता... इंदौर : ईमेल से मिली HPCL प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी!  आतंकी अफजल गुरु का भी जिक्र मप्र में गर्मी के तीखे तेवर: दिन में गर्मी रात मे ऊमस और मच्छरों ने किया परेशान! दिन में घर से निकलन... हरदा : हरदा बैतूल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा फोर व्हीलर वाहन ने बाइक सवार दंपती को मारी टक्कर,...

हरदा: हरदा पुलिस बड़ी कार्यवाही: कुख्यात बदमाश से लाखो का गांजा सहित फोर व्हीलर वाहन किया जब्त: 3 आरोपी गिरफतार, देखे विडियो।

हरदा। हरदा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कर नशे के कारोबार में शामिल युवकों को पकड़ा है। आज पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि थाना कोतवाली में दिनांक 02.10.24 को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति एक स्लेटी ग्रे रंग की टोयोटा ग्लांजा क्रमांक एमपी 04 ईबी 4872 से फोर लाईन रोड से उड़ा होते हुए रन्हाईकला रोड से रहटगाँव की ओर जा रहे है।जिनके पास अवैध मादक पदार्थ (गांजा) है।

उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली हरदा स्टाफ द्वारा तत्काल कार्यवाही कर कार क्रमांक एमपी 04 ईबी 4872 के मालिक और गांजा तस्कर शेख खलील पिता शेख रसीद उम्र 56 साल निवासी नजरपुरा मोहनपुर रहटगाँव, वाहन चालक धर्म धुर्वे पिता धारा धुर्वे उम्र 24 साल निवासी नजरपुरा मोहनपुर रहटगाँव तथा सहयोगी नीलेश वंशकार पिता गोपाल वंशकार उम्र 30 साल निवासी रहटगाँव को पकडा गया आरोपीगणों के कब्जे की कार की डिक्की मे मिले अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल मात्रा 70 किलोग्राम कीमती 14 लाख रूपये को जप्त किया गया तीनों आरोपी गणों के विरुद्ध थाना कोतवाली हरदा पर अपराध क्रमांक 472/24 धारा 8/20 B एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में  इनकी रही भूमिका

- Install Android App -

ना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, उनि सीताराम पटेल, उनि आदित्य करदाते, सुबेदार उमेश ठाकुर, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रआर. 258 शिवशंकर चौरे, प्रआर. 05 विजय प्रजापति, प्रआर. 259 कमलेश, प्रआर. 116 तुषार, प्रआर. नितिन श्रीवास्तव, आर. संजीव, आर. नीलेश, आर. राहूल, आर. 326 वीरेन्द्र, आर. 69 रवीश की विशेष भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने बताया कि आरोपी शेख खलील गांजे और ड्रग्स के केस मे पूर्व मे भी गिरफ्तार हुआ है और लगातार इसी अवैध गतिविधियो मे लिप्त है ।

 

आरोपी के विरूध्द पुर्व के अपराधों की जानकारी निम्नानुसार है:-

1. अप.क्र. 86/05 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रहटगांव

2. अप.क्र. 208/11 धारा 34, 36 आबकारी एक्ट थाना रहटगांव

3. अप.क्र. 83/13 धारा 13 जुआ एक्ट थाना रहटगांव

4. अप.क्र. 93/13 धारा 34 आबकारी एक्ट थाना रहटगांव

5. अप.क्र. 214/14 धारा 13 जुआ एक्ट थाना रहटगांव

6. अप.क्र. 540/15 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली हरदा

7. अप.क्र. 727/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली हरदा

8. अप.क्र. 362/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सिविल लाईन हरदा 9. अप.क्र. 236/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना रहटगांव

10. अप.क्र. 340/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना रहटगांव