ब्रेकिंग
Coast Guard Bharti 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड में नई भर्तियाँ, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका! Rabi Crops MSP: सरकार ने किया रबी फसलों के MSP में बढ़ोतरी, किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी MPPSC Exam 2022 Interview: राज्य सेवा परीक्षा के इंटरव्यू 11 नवंबर से होंगे शुरू, 29 अक्टूबर से एडमि... PM Kisan Beneficiary List 2024: सिर्फ इन किसानो को मिलेंगे 2000 रुपए, लाभार्थी सूचि में जल्दी देखे अ... Petrol Price Today: आज का पेट्रोल-डीजल रेट: राज्य में फ्यूल की नई कीमतें, जानें आपके शहर में ताजा दा... Ayushman Card List 2024: आयुष्मान कार्ड की लिस्ट हुई जारी, 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज, यहां चेक करे... मध्य प्रदेश में किसानों के लिए खुशखबरी, रबी फसलों के लिए फ्री बिजली से सिंचाई होगी आसान Free Bijli नेमावर : सरकारी अस्पताल में गरीब आदिवासी महिला के पास 5 रूपये नही थे। आग में झुलसी बेटी के संग मां ब... खातेगांव : साई महाराज का चल समारोह निकाला,11 वर्षों से मां जगदम्बे के साथ ही साईं बाबा की प्रतिमा भी... धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप: जयस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामदेव काकोड़िया के खिलाफ खातेगांव...

हरदा: पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम इरशाद अली ने किया जिला हरदा का औचक निरीक्षण, अधिकारियो को दिए निर्देश! 

हरदा। पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम जोन श्री इरशाद वली ने जिला हरदा का औचक निरीक्षण किया , इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक, राजेश्वरी महोबिया , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अर्चना शर्मा , थाना प्रभारी कोतवाली प्रहलाद मर्सकोले, थाना प्रभारी सिविल लाईन संतोष चौहान , यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश , रनि. रजनी गुर्जर की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम हरदा में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आई.जी साहब द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई और दशहरा, नवरात्रि, रावण दहन व आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन, जिले की शांति, सुरक्षा एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने एवं दुर्गाप्रतिमा के विसर्जन हेतु ले जाने वालो मार्गों की समीक्षा करते हुये यातायात प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।

ये दिए निर्देश।

• सुरक्षा की आवश्यक समीक्षा अपने अपने क्षेत्र में कर आवश्यक कदम उठाएं।

• भीड़ नियंत्रण हेतु बैरिकेड्स और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करें।

• संचार व्यवस्था सुचारु रखें और आवश्यक जानकारी का प्रसार करें।

• आपातकालीन योजनाएं तैयार रखें और आवश्यक सेवाएं मुहैया कराएं।

• सामुदायिक सहयोग के लिए स्थानीय निवासियों से समन्वय करें।

- Install Android App -

• अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करें।

• संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखें और त्वरित कार्रवाई करें।

• भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाई जाए।

• ड्रोन कैमरों का उपयोग कर दशहरा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान निगरानी करें।

• संवेदनशील क्षेत्रों में वॉच टावर बनाकर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करें ।

• यातायात प्रबंधन के लिये विशेष उपाय कर यातायात सुगम बनाये । 

पुलिस महानिरीक्षक ने हरदा जिले के नागरिकों से अपील है कि वे त्योहारों को उत्साहपूर्वक मनाएं और शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। मर्सकोले, थाना प्रभारी सिविल लाईन संतोष चौहान , यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश , रनि. रजनी गुर्जर की उपस्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम हरदा में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आई.जी साहब द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई और दशहरा, नवरात्रि, रावण दहन व आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन, जिले की शांति, सुरक्षा एवं सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने एवं दुर्गाप्रतिमा के विसर्जन हेतु ले जाने वालो मार्गों की समीक्षा करते हुये यातायात प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।