ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

Harda kheti kisani: भारतीय किसान संघ तहसील हरदा ने 16 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम SDM को सोपा ज्ञापन।

हरदा – भारतीय किसान संघ तहसील हरदा के द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के नाम हरदा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा जिसमें किसानों की 16 सूत्रीय मांग शामिल है जिसमें किसानों को विक्रय की गई सोयाबीन का 1108 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जावे।रवि सीजन में बिन मौसम बारिश होने के कारण चना की फसल खराब हो गई अतः ऐसे किसानों का राजस्व विभाग से सर्वे करा कर राहत राशि एवं बीमा राशि प्रदान की जाए।उपार्जन नीति में परिवर्तन कर सभी उपज की तुलाई बड़े प्लेट कांटे से की जावे।

।किसानों को सिंचाई हेतु प्रतिदिन 12 घंटे बिजली किसानों की फीडर की मांग के अनुसार की जाए। किसानों की जमीन की रजिस्ट्री के पश्चात शासन के निर्देश अनुसार सात दिवस के अंदर राजस्व रिकॉर्ड में हितग्राही का नाम दर्ज किया जावे।हरदा मगरधा मार्ग पर बने बुंदड़ा कनारदा एवं रहटा खुर्द की नदियों पर बने पुलों का नवीन निर्माण किया जावे।किसानों को ट्रांसफार्मर से अपने खर्चों पर स्थाई कनेक्शन लेते समय किसानों को पांच पोल की दूरी की बाध्यता है अतः इस प्रतिबंध को हटाया जावे।बैंक के द्वारा फसल बीमा किया गया है।

- Install Android App -

जिसमें चने की जगह गेहूं का बीमा कर दिया गया है अतः उसे सही करने का आदेश पारित किया जावे। रोलगांव के सुल्तानपुर सरकारी वेयरहाउस में रैंप बनाया जावे जिससे उपज की खरीदी के समय किसान बड़े प्लेट कांटे से तुलाई करवा कर वेयरहाउस के अंदर अपनी उपज को ट्राली से खाली कर सके एवं किसानों की मक्का का समर्थन मूल्य आगामी सीजन में 2500 रूपये प्रति क्विंटल किया जावे।

इस प्रकार विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ तहसील हरदा के पदाधिकारीयो एवं किसानों ने तहसील अध्यक्ष अरुण पटवारे के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी हरदा को ज्ञापन सौपा एवं अनुरोध किया कि उक्त मांगों का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए अन्यथा भारतीय किसान संघ आगामी समय में आंदोलन के लिए अग्रसर होगा।

ज्ञापन का वाचन तहसील मंत्री विनय यादव ने किया।इस दौरान

संभागीय सदस्य आनंदराम किरार,ब्रजमोहन राठौर,संभागीय सहमंत्री रामकृष्ण मुकाती , जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र बांके,जिला नगर संयोजक संतोष गौर,बालकदास छापरे,सुनील जी बांके, अनिल गौर,बालकृष्ण मलगाया, शिवदान सिंह राजपूत,लक्ष्मीकांत धाकड़,महिला संयोजिका जयश्री जी धाकड़,आशीष किरार और अन्य किसान सदस्य उपस्थित रहें |