ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

Harda khirkiya: पत्नी के विरुद्ध पति ने कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज, पत्नी गायब, साढ़े 3 लाख रुपए भी, पता बताने वाले को 10,000 हजार का इनाम, तलाश जारी

हरदा खिरकिया। जिले के छिपाबड़ थाने में एक युवक ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट के साथ युवक ने घर से ढाई लाख रुपए और जेवर भी गायब होने की बात कही है। जिसको लेकर युवक ने अपनी पत्रि के विरूध्द गुमशुदगी का मामला दर्ज करया । साथ ही पता बताने वाले या जानकारी देने वाले को 10 हजार का इनाम देने की बात भी कही गई है।

- Install Android App -

समर्थ सहारा समाचार पत्र की खबर के मुताबिक फरियादी शिवप्रसाद पिता रामसिंग निवासी वार्ड क्र 10 ने अपनी पत्रि सीमा कडोले उम्र 32 साल की गुमशुदगी की एफआईआर छीपाबड थाने में दर्ज कराई। फरियादी शिवप्रसाद ने बताया कि माह जूलाई दिनांक 21.07.2023 दिन रविवार को घर से डॉक्टर के पास जाने का कहकर गई। लेकिन आज तक वापस घर नही लौटी। परियादी ने बताया कि मै ड्रायवर हॅू घर में रखी मेरे सेठ के पैसे की सिलक 2,50,000/- दो लाख पचार हजार रूपये सहित घर में रखी सोने चाँदी की रकम भी साथ लेकर गई है, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रूपये है। परिजनो ने बताया कि जिस किसी व्यक्ति को मिले मोबाइल नंबर 8305816473, 9165739291 पर संपर्क कर सकते है। जो भी व्यक्ति जानकारी देगा उसे 10,000/- दस हजार रूपये का इनाम दिया चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। जांच अधिकारी एएसआई विनोद बरखडे ने  बताया कि मामले में तलाश जारी है।