ब्रेकिंग
मगरधा: गरीब आदिवासियों को मालगुजार ने वर्षों पहले रहने खाने को दी जमीन , अब मालगुजार की चौथी पीढ़ी न... हंडिया: हंडिया की नालियों में नहीं हंडिया की सड़कों पर बहता है गंदा पानी।पुख़्ता इंतजाम नहीं होने से ... Harda BIG news: लोगों के ऊपर गंदगी डालकर पैसे लूटने वाले नायडू गैंग का मुख्य आरोपी आकाश पिता गोपी ना... कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज...

हरदा विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोजना को शीघ्र स्वीकृत करने हेतु की गई कार्यवाही

हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा विगत दिनों क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोजना को स्वीकृत किए जाने की मांग की गई थी। जिस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पत्र क्रमांक 6879/ सीएमएस/एम 328/सीएमएस/एमएलए/135/2024 भोपाल दिनांक 13 दिसंबर 2024 के माध्यम से लोक निर्माण विभाग को अग्रिम कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। उक्त आदेश के परिपालन में लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई द्वारा अग्रिम कार्यवाही कर रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र प्रेषित कर हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोजना को शीघ्र स्वीकृति एवं क्रियान्वय हेतु अनुरोध किया गया है। इसके संदर्भ में पत्र प्रेषित कर हरदा विधायक डॉ. दोगने को भी अवगत कराया गया है।

अवर मुख्य सचिव द्वारा पत्र में लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय मध्य प्रदेश शासन द्वारा हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के पत्र पर कार्यवाही करते हुए हरदा इंदौर रेलवे लाइन की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य कराए जाने हेतु लेख किया गया है। जिससे कि हरदा जिले एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को निम्न लाभ मिलेंगे।

1. यातायात सुविधा में वृद्धि :- हरदा सीधे इंदौर से जुड़ जाएगा। जिससे व्यापार चिकित्सा एवं प्रशासनिक कार्यों के लिए यात्रा करना सुगम होगा।

2. आर्थिक एवं व्यापारिक लाभ :- हरदा और इंदौर के बीच सीधी रेल संपर्क सुविधा से वाणिज्य एवं उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

- Install Android App -

3. चिकित्सा सुविधा तक आसान पहुंच :- हरदा के नागरिकों को इंदौर के उन्नत चिकित्सा संसाधनों तक शीघ्र पहुंचाने की सुविधा प्राप्त होगी।

4. न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्यों में सुगमता :- नागरिकों को कोर्ट, सरकारी कार्यालय एवं अन्य प्रशासनिक कार्य हेतु बार-बार इंदौर यात्रा करने की आवश्यकता होती है। जो इस रेलवे लाइन से सरल हो जाएगी।

अतः उक्त प्रस्तावित कार्यों पर सूक्ष्मता से विचार कर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा कहा गया कि वह क्षेत्रवासियों की सुविधा हेतु उक्त रेलवे लाइन को अति शीघ्र शुरू कराने के लगातार सतत प्रयास करते रहेंगे।