ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

हरदा विधायक डॉ. दोगने की मांग पर मुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोजना को शीघ्र स्वीकृत करने हेतु की गई कार्यवाही

हरदा :- हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा विगत दिनों क्षेत्रवासियों को हो रही परेशानियों को दृष्टिगत रखते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोजना को स्वीकृत किए जाने की मांग की गई थी। जिस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा पत्र क्रमांक 6879/ सीएमएस/एम 328/सीएमएस/एमएलए/135/2024 भोपाल दिनांक 13 दिसंबर 2024 के माध्यम से लोक निर्माण विभाग को अग्रिम कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। उक्त आदेश के परिपालन में लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव नीरज मंडलोई द्वारा अग्रिम कार्यवाही कर रेलवे बोर्ड नई दिल्ली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र प्रेषित कर हरदा-इंदौर रेलवे लाइन परियोजना को शीघ्र स्वीकृति एवं क्रियान्वय हेतु अनुरोध किया गया है। इसके संदर्भ में पत्र प्रेषित कर हरदा विधायक डॉ. दोगने को भी अवगत कराया गया है।

अवर मुख्य सचिव द्वारा पत्र में लेख किया गया है कि मुख्यमंत्री कार्यालय मध्य प्रदेश शासन द्वारा हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के पत्र पर कार्यवाही करते हुए हरदा इंदौर रेलवे लाइन की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य कराए जाने हेतु लेख किया गया है। जिससे कि हरदा जिले एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को निम्न लाभ मिलेंगे।

1. यातायात सुविधा में वृद्धि :- हरदा सीधे इंदौर से जुड़ जाएगा। जिससे व्यापार चिकित्सा एवं प्रशासनिक कार्यों के लिए यात्रा करना सुगम होगा।

2. आर्थिक एवं व्यापारिक लाभ :- हरदा और इंदौर के बीच सीधी रेल संपर्क सुविधा से वाणिज्य एवं उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

- Install Android App -

3. चिकित्सा सुविधा तक आसान पहुंच :- हरदा के नागरिकों को इंदौर के उन्नत चिकित्सा संसाधनों तक शीघ्र पहुंचाने की सुविधा प्राप्त होगी।

4. न्यायिक एवं प्रशासनिक कार्यों में सुगमता :- नागरिकों को कोर्ट, सरकारी कार्यालय एवं अन्य प्रशासनिक कार्य हेतु बार-बार इंदौर यात्रा करने की आवश्यकता होती है। जो इस रेलवे लाइन से सरल हो जाएगी।

अतः उक्त प्रस्तावित कार्यों पर सूक्ष्मता से विचार कर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा कहा गया कि वह क्षेत्रवासियों की सुविधा हेतु उक्त रेलवे लाइन को अति शीघ्र शुरू कराने के लगातार सतत प्रयास करते रहेंगे।