हरदा विधायक डॉ, आर के दोगने ने शिक्षा, किसान गरीब मजदूर गांव की आवाज को उनकी मांगों को विधानसभा में उठाया, सरकार को घेरा
: हरदा :- हरदा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा मक्का फसल की खरीदी समर्थन मूल्य पर करने नल-जल योजना एवं गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाए जाने में व्याप्त विसंगतियों को दूर कर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाए जाने की मांग सरकार से की गई।
हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा सदन में प्रश्न किया गया कि क्या मक्का फसल की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाती थी। यदि हां तो वर्तमान में मक्का फसल की खरीदी समर्थन मूल्य पर क्यों नहीं की जा रही है। कारण स्पष्ट करें और किसानों की मक्का फसल की खरीदी भविष्य में समर्थन मूल्य पर कब से शुरू की जावेगी। जिस पर मंत्री द्वारा जवाब दिया गया कि जी हां प्रदेश में खरीफ विपणन वर्ष 2016-17 तक समर्थन मूल्य पर मक्का का उपार्जन किया गया है।
खरीफ विपणन वर्ष 2016-17 के पश्चात में समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न उपार्जन हेतु जारी नीति में मक्का के उपार्जन का प्रावधान न होने के कारण मक्का का उपार्जन नहीं किया गया है। समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न उपार्जन हेतु जारी नीति में प्रावधान होने पर मक्का का उपार्जन किया जा सकेगा।
इसके पश्चात हरदा विधायक द्वारा गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाए जाने के संबंध में प्रश्न किया गया कि क्या गरीबी रेखा के राशन कार्ड शासन द्वारा बनाए जाना बंद कर दिया गया है, यदि हां तो इसका क्या कारण है। यदि नहीं तो गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनाए जाने के क्या-क्या नियम व प्रावधान है। विगत 05 वर्षों में हरदा जिला अंतर्गत कितने पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा गरीबी रेखा के राशन कार्ड जारी किए गए है एवं कितने हितग्राहियों को अपात्र किया गया है व क्यों जानकारी उपलब्ध करावे। इसके संबंध में विभाग के मंत्री के पास कोई भी जानकारी नहीं थी ।
उनके द्वारा यह जवाब दिया गया कि प्रश्न के संदर्भ में जानकारी एकत्रित की जा रही है जो कि यह दर्शाता है कि उक्त योजना का लाभ गरीब व्यक्तियों को नहीं दिया जा रहा है। तत्पश्चात हरदा विधायक द्वारा नल-जल योजना के संबंध में प्रश्न किया गया कि हरदा जिला अंतर्गत कितनी नल-जल योजना स्वीकृत की गई है, हरदा जिला अंतर्गत संचालित नल-जल योजना की वर्तमान स्थिति क्या है व कितनी नल-जल योजना पूर्ण हो चुकी है, कितनी लंबित है, कितनी बंद है व कितनी चालू स्थिति में है, ग्राम बार जानकारी उपलब्ध करावे।
हरदा जिला अंतर्गत नल-जल योजना के क्रियान्वयन में कितनी राशि का बजट प्रतिवर्ष स्वीकृत किया गया है। विगत 3 वर्षों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करावे। विभागीय मंत्री द्वारा जवाब दिया गया कि हरदा जिला अंतर्गत 458 नल-जल योजना स्वीकृत की गई है जिसमें से 329 पूर्ण,129 लंबित (प्रगतिरत), पूर्ण योजनाओं में से वर्तमान स्थिति में 315 चालू, 14 बंद, 129 प्रगतिरत योजनाओं में से 22 योजनाओं में पेयजल चालू है।
जिसकी विस्तृत जानकारी पुस्तकालय से प्राप्त की जा सकती है। हरदा जिले के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में रुपए 6409.79 लाख, वर्ष 2022-23 में रुपए 10536.15 लाख की योजना स्वीकृत की गई व वर्ष 2023-24 में कोई योजना स्वीकृत नहीं की गई है।
उपरोक्तानुसार स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन में वर्ष 2021-22 में रुपए 5917.76 लाख, वर्ष 2022-23 में रुपए 3508.88 लाख तथा वर्ष 2023-24 में रुपए 5756.36 लाख का आवंटन हरदा जिले को दिया गया है एवं आवंटित राशि का पूर्ण व्यय किया गया है। इसके साथ ही हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा सरकार से हरदा जिले की भवन विहीन शासकीय हाईस्कूल एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हेतु नवीन भवन निर्माण कार्य स्वीकृत कर अति शीघ्र निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की गई। जिससे कि शालाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को अच्छी सुविधा मिल सके।