ब्रेकिंग
अब मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में खामियां तलाशेगी कांग्रेस मालवा-निमाड़ में झमाझम बारिश के आसार, 23 जिलों में बरसेंगे बादल दिग्विजय सिंह का बयान : सिंधिया से रिश्ते और कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान बिहार में दो वोटर आईडी विवाद: अब डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का नाम जुड़ा यमुना खतरे के निशान के करीब सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद

Harda news: जिले में फिर चोरी की बड़ी वारदात, थाने से महज कुछ ही दूरी पर 5 लाख का माल ले उड़े चोर,

रदा। हरदा जिले में चोर गिरोह लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। हर दिन कई न कही चोरी की घटनाए हो रही है। लगातार हो रही चोरी की वारदात से पुलिस की रात्रि गस्त पर भी सवाल उठ रहे है। बीते सोमवार रात को तो चोर पुलिस की नाक के नीचे से ही लाखो रुपए लूट कर नो दो ग्यारह हो गए।

- Install Android App -

थाने से चंद कदमों की दूरी पर 5 लाख रुपए का सामन चोर चुरा ले गए।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के संजय वार्ड में रहने वाली रहने वाली ताहिरा बानो उम्र 49 साल ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात को परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए थे। इस दौरान देर रात चोर उनके घर में घुस गए और अलमारी में रखे जेवरात व करीब एक लाख रुपये नकदी चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि सुबह जब वे नमाज पढ़ने के लिए उठी तो देखा घर के बाहर से सभी कमरे बंद थे। वहीं जिस कमरे में अलमारी रखी थी वहां जाकर देखा तो सारा सामान फैला हुआ था। वहीं अलमारी में रखी ज्वेलरी एवं नकदी गायब थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने ज्वेलरी निकालने के बाद उनकी डिब्बियों को घर के ऊपर फेंक गए।चोरी की घटना के बाद डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा था। सिटी कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 का मामला दर्ज किया गया है। इधर सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।