jhankar
ब्रेकिंग
हरदा न्यूज़ :विधायक डॉ. दोगने ने अपने 02 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को रखा प्रेस वार्त... Big news सिवनी मालवा: अलग अलग तीन सड़क हादसो में तीन युवकों की मौत ,पुलिस जांच में जुटी इंदौर वोटर लिस्ट में हज़ारों नाम बिना पते के दर्ज, मंत्री विजयवर्गीय का क्षेत्र भी शामिल मंडला में जीआई तार से लदा ट्रक जलकर हुआ खाक हरदा न्यूज़ :तापमान में आई गिरावट के कारण अब प्रातः 9 बजे से लगेंगे जिले के स्कूल हरदा न्यूज़ :न्यायोत्सव’’ का अंतिम दिन- बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, विद्यार... हरदा न्यूज़ :कमिश्नर एवं कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी हरदा का किया निरीक्षण हरदा न्यूज़ :कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्राम नांदवा नल जल योजना की विस्तार से समीक्षा की सोने के भाव में 194 रुपए और चांदी में 555 रुपए की तेजी पूरे दिन गिरावट में रहने के बाद 12 मिनट में 592 अंक चढ़ा सेंसेक्स

Harda news: जिले में फिर चोरी की बड़ी वारदात, थाने से महज कुछ ही दूरी पर 5 लाख का माल ले उड़े चोर,

रदा। हरदा जिले में चोर गिरोह लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है। हर दिन कई न कही चोरी की घटनाए हो रही है। लगातार हो रही चोरी की वारदात से पुलिस की रात्रि गस्त पर भी सवाल उठ रहे है। बीते सोमवार रात को तो चोर पुलिस की नाक के नीचे से ही लाखो रुपए लूट कर नो दो ग्यारह हो गए।

- Install Android App -

थाने से चंद कदमों की दूरी पर 5 लाख रुपए का सामन चोर चुरा ले गए।

मिली जानकारी के अनुसार शहर के संजय वार्ड में रहने वाली रहने वाली ताहिरा बानो उम्र 49 साल ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात को परिवार के सभी लोग खाना खाने के बाद सो गए थे। इस दौरान देर रात चोर उनके घर में घुस गए और अलमारी में रखे जेवरात व करीब एक लाख रुपये नकदी चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि सुबह जब वे नमाज पढ़ने के लिए उठी तो देखा घर के बाहर से सभी कमरे बंद थे। वहीं जिस कमरे में अलमारी रखी थी वहां जाकर देखा तो सारा सामान फैला हुआ था। वहीं अलमारी में रखी ज्वेलरी एवं नकदी गायब थे। उन्होंने बताया कि चोरों ने ज्वेलरी निकालने के बाद उनकी डिब्बियों को घर के ऊपर फेंक गए।चोरी की घटना के बाद डाग स्क्वायड भी मौके पर पहुंचा था। सिटी कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457, 380 का मामला दर्ज किया गया है। इधर सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।