Harda News: यातायात पुलिस कर रही प्रचार प्रसार । दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को 5000/- रुपये का इनाम ।
यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायल की मदद करने के लिये चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान…
हरदा : पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में यातायात पुलिस हरदा द्वारा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही गुड सेमेरिटन (नेक व्यक्ति ) योजना का प्रचार प्रसार हेतु अभियान चलाया जा रहा है । यातायात पुलिस द्वारा तिवारी कोचिंग चौराहा पर बैनर लगाकर लगभग 200 -250 राहगीरों ओर एवं वाहन चालकों को गुड सेमेरिट योजना के संबंध में जागरूक किया यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद के उद्देश्य से योजना का प्रचार प्रसार की किया जा रहा है जिससे की यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल हो तो आम जन उसकी मदद के लिये आ सके । सरकार की इस योजना के तहत घायल को अस्पताल ले जाने वाले व्यक्ति को 5000/- रुपये की राशी ईनाम में दी जावेगी एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जावेगा ।
पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद के लिये अपील करते हुये लोगों को योजना के संबंध विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुये उनके सवालों के जबाब भी दिये गये जागरूकता अभियान में सउनि रूपसिंह उईके, आर. नीरज तिवारी, आर. सत्येन्द्र , सैनिक शिवराज उपस्थित रहे ।