Harda news : सामाजिक संस्था आगा खान द्वारा 25 आदिवासी बाहुल्य ग्रामो में सौर ऊर्जा से चलने वाले लाइट निःशुल्क लगाए, ग्रामीणों में हर्ष
मकड़ाई समाचार हरदा। सामाजिक संस्था आगा खान द्वारा एच. डी. एफ. सी. परिवर्तन बैंक के वित्तीय सहयोग से संस्था द्वारा 270 लाइट ग्राम के सभी सार्वजनिक स्थानों एवं गली मोहल्ले में लगाए गए है। ग्राम टेमलवाडी,जूनापानी, गोपालपुरा, भवर्दी, छुरीखाल, रामटेक, कुकड़ापानी, लफंगदना, सावलखेड़ा, अंजरूद, कडोला, सारसूद, मुहाल सर्कल, हसनपुरा, चौकी, रकटिया, भगवानपुरा, बिचपुरी, रिछड़िया, केवलारी, उमरी ग्रामो में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने पर ग्रामीणों में काफी उत्साह है। लाइट लगाने से पूर्व सरपंच, पटेल, ऑगनवाडी कार्यकताओं, स्कूल टीचर्स,एवम ग्रामवासियों के साथ बैठक कर कार्य योजना बनाई गई एवम लाइट लगाने हेतु पॉइंट्स चिन्हित किये गए तत्पश्चात लाइट लगाने का कार्य किया गया।
संस्था के आँचलिक प्रभंधक भरत मोगरे, तकनीकी विशेषज्ञ अनिल सिंग बघेल एवं अर्जुन विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में उच्च गुडवत्ता एवम आधुनिक सेंसर युक्त लाइट लगाने हेतु इंदौर एवं गुजरात से टीम को बुलवाया गया, इस लाइट की विशेषता यह है कि दोपहर में सूर्य के प्रकाश से चार्ज होने के पश्चात रात्रि होने पर स्वयं चालू हो जाती है एवं रात्रि में 12 घंटे का लगातार प्रकाश देती है, बिजली नही होने पर भी लगातार लाइट देती है एवम बिजली बिल की भी चिंता नही है,ग्रामीणों ने लाइट्स की देख रेख हेतु महिला एवम पुरुषों की कमेटी भी बनाई है जिससे निगरानी रखी जा सके एवं संस्था द्वारा अगले 5 सालो तक लाइट की मेंटेनेंस की जिम्मेदारी भी ली गई है। इस कार्य मे खिरकिया टीम से निर्मला जाट, विनिता पहाड़े, निर्भय सिंह गुर्जर, खुशियाल रतोने, अवि केवट एवं राहुल गंगराडे द्वारा विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी संकुल प्रभंधक फ़िरोज़ खान द्वारा दी गयी।