Harda news- आधा दर्जन बदमाशो ने मोटरसाइकिल सवार भाइयो को रोककर की मारपीट व मोबाइल रुपये लूटे , युवक गंभीर इंदौर रेफर
मकड़ाई समाचार हरदा। रहटगॉव थाना क्षेत्र के ग्राम झिरी में बाइक से जा रहे दो भाइयों के साथ लूट एवं मारपीट की घटना हुई है। जानकारी के अनुसार एसपी कार्यालय में खुदिया निवासी महिला किरण बाई ने शिकायती आवेदन दिया कि। मंगलवार 15 मार्च को मेरे पति केवलराम वह उनका बड़ा भाई बालाराम
रात 2 बजे के लगभग खुदिया से झाड़पा मामा जी के यहां बरसी के कार्यक्रम में जा रहा थे। तभी ग्राम झिरी के पास आधा दर्जन बदमाशो ने बाइक रोककर पैसे मांगे मारपीट की ओर जान से मारने की कोशिश की लेकिन वह जैसे तैसे अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल मे भाग कर उन्होंने अपनी जान बचाई। और रिस्तेदारो व घरवालों को सूचना दी। पीड़ित ने डायल 100 को भी फोन लगाया लेकिन पुलिस नही पहुँची।
दोनो भाइयो को मारपीट के कारण चोट के निशान है एक भाई को आंख में गहरी चोट लगी है जिसे जिला अस्पताल से इंदौर रैफर कर दिया गया। फिलहाल एसपी कार्यालय में शिकायत आवेदन देने के बाद रहटगॉव पुलिस थाने भी पीड़ित पहुँचा। लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही है।
इनका कहना है।
कल ही आवेदन मिला है कार्यवाही करेंगे।
मनोज कुमार उइके थाना प्रभारी रहटगॉव