हरदा : आगामी 29 सितम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हरदा आगमन प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मोरंड गंजाल सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन व शिलान्यास करेंगे। मंगलवार को कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन के साथ स्टेडियम पहुँच कर कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने इस दौरान पर्याप्त बेरिकेटिंग कराने के लिये लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होने वाहन पार्किंग व्यवस्था के संबंध में यातायात पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया, एसडीएम हरदा श्री आशीष खरे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री सुभाष पाटिल व मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
ब्रेकिंग