हरदा : हरदा जिले की नहरो मे दिनाक 24 ,10 2023 को पानी छोडा गया था। जिसके बाद आज दिनांक तक खिरकिया माचक नहर टेल क्षेत्र के किसानो को सिचाई विभाग द्वारा अभी तक पानी नही दिया गया है। जबकि हरदा से 15 दिन पुव॔ खिरकिया क्षेत्र के किसानो की बोनी के लिए खैतो की जुताई कर पूर्ण तैयारी कर ली जाती है सिचाई विभाग के अधिकारियो से फोन पर बात करने के बाद भी संतोषजनक जवाब नही मिलता है अभी वत॔मान मे सिचाई विभाग के कोई भी अधिक फोन रिसिव नही कर रहै इस स्थिति मे किसानो की बोनी लेट होती है तो उसका उत्पादन पर भी प्रभाव पढता है यह सब हम बर्दास्त नही करेगे अगर दो रोज मे खिरकिया माचक नहर टेल क्षेत्र मे पानी नही पहुंचता है । तो भारतीय किसान संघ ग्राम इकाई चौकडी पाहनपाट सारगपुर लोध्याखेडी कुडावा के किसानो द्वारा अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन आन्दोलन करेंगे जिसकी संपुण॔ जबावदारी शासन प्रशासन की होगी नहरों में पानी की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। इस मौके पर, तह मंत्री रूपसिंह राजपूत तह. अध्यक्ष मोहनलाल विश्नोई मिडिया प्रभारी दयाराम आमै, मुकेश गौर, रामकृष्ण गौर, गौलु गौर, विष्णुप्साद गौर, राजकुमार गुर्जर, जीवन गौर, विनोद राजपुत, भरत गौर सभी किसान उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग