मकड़ाई समाचार हरदा। छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम रामटेक में रहने वाली एक 45 वर्षीय महिला ने जहलीरी दवा पीकर खुदखुशी करने का प्रयास किया है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रामटेक में रहने वाली रामवती पति रतिराम उम्र 45 साल का सोमवार रात को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान पति ने पत्नी के साथ गाली-गलौच कर उसे बुरा भला कहा।
इस बात से नाराज पत्नी ने घर में रखी दवाई के स्थान पर जहरीली दवा पीली। जिसके बाद गम्भीर हालात होने पर परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लेकर आए है। महिला खतरे से बाहर है। पुलिस महिला के बयान लेकर जांच कर रही है।