जिले के जिम्मेदार अधिकारी किसानों को कर रहे है गुमराह पानी वितरण व्यवस्था मे भेदभाव –
हरदा : बिता एक सप्ताह रेवापुर उप नहर में नही पहुंचा पानी, किसान बोले शीघ्र उपलब्ध करवाए पानी, नही तो चुनाव का करेगे बहिस्कर आज बड़ी संख्या में किसानो ने जिल कलेक्टर के नाम ज्ञापन प्रशासन के अधिकारियों को दिया। किसानो का कहना है कि सुखरास, केलनपुर, पलासनेर, कडोला में, एवं गांगला तहसील हरदा जिला हरदा मप्र के निवासी है तथा कृषि कार्य करते है। यह कि हमारे ग्राम में रेवापुर उप नहर माईनर लगती है। किसानो का कहना है कि दिनांक 25.10.2023 से पानी सिचाई हेतु छोड़ा गया है किन्तु अभी तक हमारे ग्राम तक सिचाई हेतु पानी नहीं आया है हमको फसल में पानी की शीघ्र अतिशीघ्र आवश्यकता है।
किसानो की मांग है की शीघ्र अतिशीघ्र रेवापुर उप नहर माईनर तक सिंचाई हेतु नहर का पानी उपलब्ध करवाया जाने का आदेश करे। अन्यथा सभी ग्रामीण कृषकों के द्वारा आगामी चुनाव का वहिष्कार कार्यालय कलेक्टर के बाहर किया जावेगा ।साथ ही सभी कृषको के द्वारा सामूहिक रूप से चक्काजाम आवक – शाखा किया जावेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी ।