राज्य सुरक्षा अधिनियम, 188ipc ,के तहत केस दर्ज, भेजा जेल –
हरदा : पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोविया के निर्देशानुसार एसडीओपी अनुभाग हरदा के मार्गदर्शन में , थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह चौहान थाना सिविल लाइन हरदा द्वारा स्थाई वारंटी जिला बदर,की घरपड़ हेतु टीम का गठन किया गया दौराने तलाश पताराशि के मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जिला बदर अनावेदक योगेश पिता लखन लाल उर्फ लल्लू चौहान उम्र 30 साल खेड़ापति हनुमान वार्ड खेङीपुरा हरदा जिसको घेराबंदी कर बमुश्किल पकड़ा आरोपी के विरुद्ध धारा सदर 14 राज्य सुरक्षा अधिनियम, 188ipc ,का पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया l अनावेदक के द्वारा बंधपत्र का उल्लंघन करने पर अनावेदक के विरुद्ध। धारा 122crpc करवाई की गई। कार्रवाई में विशेष भूमिका उप निरीक्षक रिपुदमन सिंह, प्रधान आरक्षक प्रवीण रघुवंशी आरक्षक राहुल वर्मा, साइबर सेल से आरक्षक कमलेश की रही