हरदा : मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड एवं लोक शिक्षण मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में वन्यप्राणी सप्ताह के तहत जिला स्तरीय मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता क्विज का आयोजन किया जा रहा रहा है। वन मण्डलाधिकारी हरदा सामान्य श्री अनिल चौपड़ा ने बताया कि यह क्विज प्रतियोगिता 3 अक्टूबर को आयोजित होगी। प्रतियोगिता में जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राएं भाग ले सकते है। श्री चौपड़ा ने बताया कि जिला स्तर पर कुल 50 टीमों की सहभागिता का लक्ष्य रखा गया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों की टीम का पंजीयन 30 सितम्बर तक किया जाएगा। प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिये वन मण्डल कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।
ब्रेकिंग