ब्रेकिंग
झाबुआ : जिले में लगतार अवैध शराब के विरूद्ध में अभियान जारी: 121 पेटी अवैध शराब की पेटी जब्त  सिवनी मालवा: कॉलोनी बनाने के लिए काट दिए हरे भरे पेड़: जिम्मेदार बोले जांच करा कर की जायेगी कार्रवाई  हरदा: कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं Harda news: रेलवे स्टेशन के सामने सौंदर्यीकरण के नाम पर 45 दुकानदारों को बेदखली के आदेश! कांग्रेस प्... शराब: जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत!  पुलिस ने 6 आरोपियो को किया गिरफ्तार! आज का मौसम दिल्ली पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हीटवेव का खतरा तो मध्य भारत मे आँधी बारिश की सम्भावन... Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों को 1250 रुपए की 24वीं किस्त मिलने वाली है, जानें तारीख और पूरा अपडे... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 13 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन किया

HARDA NEWS : जिले के एक शातिर चोर का दिमाग,1 बाईक के अलग-अलग टुकड़े कर जंगल में फेंका, 2 घर के अंदर मिली, छीपाबड़ पुलिस को मिली सफलता

बाईक चोरी कर पार्ट्स के टुकड़े कर जंगल में छिपाता था। हो सकती है किसी कबाड़ी से साठगांठ

मकड़ाई समाचार खिरकिया। मोरगाढी और चारुवा क्षेत्र में लगातार मोटरसाइकल चोरी की घटनाये सामने आ रही थी। दुकानो मकान के सामने से अज्ञात चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। इस चोर ने विगत एक सप्ताह से पुलिस की नाक में दम कर रखा था। पिछले 8 दिनों में इस चोर तीन मोटरसाइकिल चारुवा और मोरगड़ी से चुराई। आखिरकार छीपाबड़ पुलिस ने मुखबिर तंत्र सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक ऐसे शातिर दिमाग वाले चोर को पकड़ा जो बाइक चोरी करने के बाद उसके पार्ट्स अलग-अलग कर जंगल मे छिपा देता था, ताकि लोगो को शक न हो उसके बाद यह शायद कबाड़ी को बेचने की उसकी मंशा हो।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी छीपाबड़ में मोहम्मद जावेद पिता मोहम्मद जी जाति मुस्लमान खत्री उम्र 38 साल निवासी मोरगढी ने थाना हाजिर आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि तेरह-चौदह की दरमियानी रात्रि ग्राम मोरगढी में मेरे किराना दुकान के सामने से टी वी एस एक्सल मोटर सायकल क्र MP47 MD 6278 कीमति 25,000 रूपये एवं दिनांक 14 व 15 की दरमियानी रात्रि मेरी किराना दुकान के सामने से मेरी नई होण्डा साईन मोटर सायकल MP 47 MM8569 कीमति 90,000 की चोरी हुई। जिसकी में आस पास तलाश किया पता नही चला । रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश के विरुद्ध अप क्र 525/21 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार फरियादी मुकेश पिता छज्जू लाल राय उम्र 35 साल निवासी चारुवा ने आज दिनाँक 17/11/21 को थाना छीपाबड़ में रिपोर्ट किया कि दिनाँक 12-13 / 11 / 21 की दरमियानी रात्रि मेरी डिस्कवर मोटर सायकल क्र MP 12 MB 8574 135 सीसी काले रंग की कीमति 45,000 की कीमती कोई अज्ञात बदमाश ग्राम चारूवा घर के बाहर से चूरा कर ले गया रिपोर्ट पर अपराध क्र 526/21 धारा 379 भादवि का पंजीबंध किया गया।

एसपी के निर्देशानुसार टीम का किया गठन

- Install Android App -

चोरी की इस घटनाओं के बाद तुरंत एक्शन लेते हुये पुलिस अधीक्षक कुमार अग्रवाल सर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र वर्धमान के निर्देशन में SDOP राजेश सुल्या के मार्गदर्शन में उपरोक्त प्रकरणों की तलाश पतारसी हेतु थाना छीपाबड़ पर टीम गठित की गई।

आरोपी चोर चोरी की वारदात कर जंगल मे अलग-अलग पार्ट्स रख देता था

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र की मदद से सदेही गोपाल पिता शिवलाल जाति कोरकू उम्र 21 साल निवासी सावलखेडा को हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई जो जुर्म स्वीकार किया। जिससे मोटर सायकल होण्डा साईन MP47 MM8569 व टी वी एस एक्सल MP 47 MD 6278 27 साक्ष्य अधिनियम के मेमो पर आरोपी के घर ग्राम सावलखेडा से उसकी निशान देही पर जप्त की गई। तथा मोटर सायकल डिसकवर 135 सीसी MP 12 MD 8574 को ग्राम सिराली क्षेत्र के जंगल में पार्टस खोलकर रखना बताया जिसकी निशा देही पर सिराली क्षेत्र के जंगल से मोटर सायकल के पार्टस जप्त किये गये। आरोपी के कब्जे से कुल 3 मोटर सायकल कीमति 1,60,000 रुपये का मशरूका बरामद किया गया।

पुलिस टीम में इनका रहा महत्वपूर्ण भूमिका

थाना छीपाबड़ गठित टीम थाना प्रभारी सुनील यादव, सउनि सूरत लाल मालवीय, प्र और 128 कंचन सिंह राजपूत, सैनिक 133 देवेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।