harda news : जिले के 617 मतदान केंद्रों पर 315495 मतदाता 25 जून को करेंगे मतदान, शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन ने कसी कमर
मकड़ाई समाचार हरदा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में जिले की तीनों जनपद पंचायत में 25 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है। उधर शांतिपूर्ण मतदान को लेकर पुलिस ने भी कमर कस ली है। हर मतदान केंद्र पर निगरानी रखने पुलिस ने मोबाइल वैन तैयार कर ली है। शुक्रवार सुबह से मतदान दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना होगें। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। इसके तत्काल बाद मतदान केंद्र पर ही मतगणना होगी। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य पद की मतगणना का सारणीकरण व निर्वाचन परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को की जाएगी।
जिला पंचायत सदस्य के लिए जिला स्तरीय सारणीकरण व निर्वाचन परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को की जाएगी। इसके लिए मतदान दल हरदा विकासखंड के मतदान केंद्रों के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर, टिमरनी विकासखण्ड के मतदान केंद्रों के लिए उत्कृष्ट विद्यालय परिसर टिमरनी और खिरकिया विकासखंड के मतदान केंद्रों के लिए उत्कृष्ट विद्यालय परिसर खिरकिया से रवाना होंगे।
रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि गर्ग ने हरदा, टिमरनी व खिरकिया के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए है कि किसी भी मतदान दल को मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए परेशान न होना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए।
मतदान दलों के टेबल पर ही कराए मतदान सामग्री उपलब्ध
उन्होंने कहा कि मतदान दलों को विधिवत कुर्सी पर बैठाकर उनकी टेबल पर ही मतदान सामग्री उपलब्ध कराई जाए। मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदान दलों को लाइन में न लगना पड़े। कलेक्टर गर्ग ने बताया कि 25 जून को जिले में जिला पंचायत सदस्य के कुल 10 पद, जनपद अध्यक्ष के 3 पद के लिए जिले के 617 मतदान केंद्रों पर 315495 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदाता सूची में दर्ज नाम की जानकारी आयोग की वेबसाइट पर और चुनाव मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
कलेक्टर गर्ग ने बताया कि जिले में हरदा, टिमरनी व खिरकिया कुल 3 जनपद पंचायतों में 617 मतदान केंद्र बनाए गए है। जिनमें हरदा विकासखंड में 206 खिरकिया विकासखंड में 201 और टिमरनी विकासखंड के 210 मतदान केंद्र शामिल है।
जनपद पंचायत हरदा की कुल 75 ग्राम पंचायतों में 105955 मतदाता है, जिसमें 55187 पुरूष, 50766 महिला व 2 अन्य मतदाता है। इसी तरह जनपद पंचायत टिमरनी की कुल 75 ग्राम पंचायतों में 110657 मतदाता है, जिसमें 57277 पुरूष, 53380 महिला मतदाता है। जनपद पंचायत खिरकिया की कुल 70 ग्राम पंचायतों में 98883 मतदाता है, जिसमें 51617 पुरूष, 47211 महिला व 1 अन्य मतदाता है।
सरपंच के कुल 220 पद
कलेक्टर गर्ग ने बताया कि जिले में जनपद सदस्य के कुल 74 पद है। जिसमें हरदा विकासखंड के 25, खिरकिया विकासखंड के 24 और टिमरनी विकासखंड के 25 पद शामिल है। इसी तरह सरपंच के कुल 220 पद है।
जिसमें हरदा विकासखंड के 75, खिरकिया विकासखंड के 70 और टिमरनी विकासखंड के 75 पद शामिल है। पंच के कुल 3324 पद है, जिसमें हरदा विकासखंड के 1118, खिरकिया विकासखंड के 1067 और टिमरनी विकासखंड के 1139 पद शामिल है।