ब्रेकिंग
गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान...

HARDA NEWS; तीन अज्ञात नकाबपोशों ने पंचायत सचिव को बेहरमी से पीटा,14 दिन पहले मिली थी धमकी

मकड़ाई समाचार खिरकिया। खिरकिया जनपद पंचायत क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत सचिव को अज्ञात लोगों द्वारा बेरहमी से पिटाई कर जान से मारने की कोशिश की गई। पंचायत सचिव के शरीर पर गहरे जख्म के निशान है। अज्ञात आरोपीगण सचिव को मारकर फरार हो गए। सूत्रों की माने तो पंचायत सचिव को 14 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी के बाद सचिव द्वारा छीपाबड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। और आज अज्ञात लोगों ने फिर वारदात को अंजाम दे दिया।और सचिव के ऊपर हमला कर उसे घायल कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह पीटा खिरकिया ग्राम पंचायत जयमालपुरा के सचिव महेंद्र भार्गव को तीन नकाबपोश लोगों ने बेरहमी से पीटकर जख्मी कर दिया । बताया जाता है कि सचिव महेंद्र भार्गव जनपद पंचायत से मीटिंग कर घर चारुवा लौट रहे थे चारूवा रोड पर छीपाबड़ तलाब के पास तीन नकाबपोश अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर उनकी जमकर पीटाई कर दी ।जिसमें सचिव बुरी तरह से जख्मी हुए हैं जानकारी मिली है कि पारिवारिक जमीनी विवाद से भी जोड़कर देखा जा रहा है छीपाबड़ पुलिस ने जांच मैं लिया।

- Install Android App -

24 अगस्त को भी घर मे घुसकर अज्ञात लोगों ने की थी मारपीट, मिली थी जान से मारने की धमकी

यह लिखाई थी रिपोर्ट

फरियादी महेन्द्रकुमार भार्गव ने अपनी पत्नी रानी भार्गव के थाना हाजिर होकर 24 अगस्त को रिपोर्ट को रिपोर्ट लिखाई थी कि मै अपने घर पर था कि दिन करीबन 12.00 बजे मेरे काका रमेशचंद्र भार्गव निवासी भोपाल से हमारी बनखेडी होशंगाबाद में स्थित कृषि भूमि के क्रय विक्रय की बात को लेकर व जमीनी पुरानी रंजिश को लेकर कही से सफेद रंग की कार से उतरकर कोई अज्ञात तीन लोग मेरे घर में घुस आये और बोले हम लोगो से तुम्हारे चाचा रमेशचंद्र ने जमीन का सौदा कर लिया है तू जमीन हमारे नाम लिखवा दे और हम लोग रमेशचंद के कहने पर तुम्हारे पास आये है जबकि रमेशचंद्र से मेरी जमीन संबंधी कोई लेनदेन नही किया है बोलने पर तीनो लोग मेरे साथ माँ बहन की गालियाँ देते हुए तीनो मेरे साथ हाथ मुक्को से मेरे गाल पर मारपीट करने लगे इतने में घर पर मौजूद मेरे पत्नी रानी बचाने आई तो उसके साथ भी तीनो लोग झूमाझटकी कर मारपीट करने लगे जिससे मेरे बायें हाथ की कलाई पर रगङ चोट आई है तीनो लोग जाते जाते बोले जमीन हमारे नाम पर नहीं किया तो जान से ही खत्म कर देंगे कि घर पर मौजूद मेरी माँ श्रीमति मालती बाई व मोहल्ले के गणेश , कैलाश को घटना मालूम है रिपोर्ट करता हूँ कार्यवाही की जावे ।इस रिपोर्ट के बाद छीपाबड़ पुलिस ने रमेश चन्द्र सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था।