ब्रेकिंग
नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया मिशन सिंदूर अभी जारी है!,,, सर्वदलीय बैठक के बाद किरेन रिजिजू ने मीडिया से चर्चा में कहा पाकिस्तान म... Reva shakti: रेवा शक्ति अभियान" की समीक्षा की कलेक्टर श्री जैन ने हरदा: पहली बार निशुल्क एंट्री फीस बैल गाड़ी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम इनाम 51 हजार गुरुवार को धमाको से दहला लाहौर एअरपोर्ट लोग भागे सुरक्षित स्थानों पर! पाक की आवाम मे दहशत क्या फिर भ...

Harda News: दिव्यांग परिवार ने दबंगो द्वारा जमीन पर कब्ज़ा करने की शिकायत जनसुनवाई में की !

हरदा : ढाई फुट कद का 37 वर्षीय बेटा जो शारीरिक रुप से कमजोर है, और पत्नी भी दिव्यांग है । पिता की उम्र 70 वर्ष है। जो बीमार रहते हैं। उक्त युवक ने जिला जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई गुहार की दबंग मेरी जमीन नही छोड़ रहे। कोर्ट से केस भी जीत चुका हूँ फिर भी मेरी सुनवाई नहीं हो रही है।

- Install Android App -

देखना यह है कि जिला प्रशासन उक्त पीड़ित परिवार की तथ्यों व दस्तावेजों के आधार पर क्या मदद करता है।

क्या है शिकायत आवेदन पत्र…

प्रति,

श्रीमान प्रभारी अधिकारी महोदय जन सुनवाई केंद्र कलेक्टर कार्यालय हरदा जिला हरदा ।

विषय:- आवेदक के वृद्ध पिता के नाम से दर्ज भूमि पर अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से बखर देने एवं भूखंडों के विक्रय करने के संबंध में आवेदन |

आवेदक :- अतुल कलम पिता नंदकिशोर कलम उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी ग्राम मोरगढ़ी तहसील खिरकिया जिला हरदा ।

महोदय जी,

आवेदक की ओर से निम्नानुसार निवेदन है-

1. यह कि, मैं आवेदक के पिता नंदकिशोर कलम जो की 70 वर्ष के उम्र होकर बीमार एवं वृद्ध व्यक्ति है के नाम पर ग्राम मोरगढ़ी तहसील खिरकिया जिला हरदा में कृषि भूमि खसरा नं. 207/1 रकबा 0.405 है. भूमि दर्ज है उक्त भूमि राजस्व नक़्शे में भी प्रथक से बटांकित होकर जिसकी चतुर्सीमा पूर्व दिशा में खिरकिया आवंलियाँ मार्ग पश्चिम में आदिवासी की जमीन उत्तर दिशा में जयबुननिशा पत्नी जमील पठान द्वारा खरीदी गई जमीन दक्षिण दिशा में फूलचंद की जमीन स्थित है।

2. यह कि, जयबुननिशा पत्नी जमील पठान द्वारा मेरी कृषि भूमि के उत्तर दिशा की कृषि भूमि खसरा नं. 207/2 एवं 207/3 योग रकबा 10 एकड़ लगभग 8 वर्ष पूर्व कोकिला बाई पत्नी शंकरलाल एवं मनोहरलाल पिता गणपतराम से क्रय की है एवं भूमि क्रय करने के पश्चात बिना अनुमति एवं डायवर्सन कराए लोगों को भूखंड विक्रय किए जा रहे है उक्त भूमि से पूर्व दिशा में खसरा नं, 180 शासकीय भूमि लगी हुई है जिस अपर भी अतिक्रमण जयबुननिशा एवं उसके पति द्वारा किया जाकर लोगों को विक्रय किया जा रहा है मेरे पिता के नाम पर दर्ज कृषि भूमि खसरा नं. 207/1 रकबा 0.405 हे. पर भी अवैध कब्ज़ा करने के उद्देश्य से जयबुननिशा एवं उसके पति द्वारा ट्रेक्टर चला कर बखर दिया है एवं कब्ज़ा कर भूखंड विक्रय करने हेतु तत्पर है।

3. यह किं, मेरे पिता वृद्ध एवं बीमार व्यक्ति होकर अत्यंत लघु कृषक है जो अपनी भूमि को अतिक्रमण कार्यों के चंगुल से मुक्त कराने हेतु कई दिनों से चक्कर लगा रहे है मैं आवेदक भी शारीरिक रूप से दिव्यांग हूँ मेरी पत्नी भी दिव्यांग है इस कारण से हमें बार बार कार्यालयों में जाने में अत्यंत परेशानिया होती है उपरोक्त जयबुननिशा एवं उसका पति जमील पठान प्रभावशाली होकर भूमाफिया है खिरकिया वाले मदनलाल दुआ की जमीन पर भी अवैध कब्ज़ा कर लिया है जो सिविल कोर्ट से जयबुननिशा ओर जमील का अवैध कब्ज़ा माना है एक अन्य आदिवासी की जमीन पर भी कब्जा किया है उपरोक्त लोग आदतन दूसरे लोगों की जमीन पर कब्ज़ा कर विक्रय करने का धन्धा करते है एवं मेरी जमीन को भी बखर कर कब्ज़ा करने का प्रयास कर रहे है।

अतः श्रीमान से निवेदन है कि, मैं दिव्यांग आवेदक के वृद्ध पिता की भूमि पर से भूमाफिया आदतन अतिक्रमणकारी जयबुननिशा पति जमील पठान एवं जमील पठान निवासी जैन मंदिर के पास वार्ड क्र. 06 खेड़ीपूरा हरदा अवैध अतिक्रमण तत्काल हटावाने की कृपा करें।

दिनांक :- 19/12/2023

आवेदक

अतुल कलम