हरदा : किसानों द्वारा नहर में पानी की मांग को लेकर विगत तीन दिनों से माचक उपनहर पहट रोड पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसे हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा बुधवार को धरना स्थल पर पहुंचकर उनका समर्थन किया था एवं नहर विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर समस्या का निराकरण किया जाने की मांग की गई थी परंतु अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस हेतु गुरुवार को हरदा विधायक डॉ. दोगने समस्त कांग्रेसजनों व किसानों भाइयों के साथ धरने पर बैठे। विधायक द्वारा बताया गया कि डैम में पर्याप्त पानी होने के बावजूद भी नहर विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण किसानों को पिछले 15 दिनों से पानी नहीं मिल पा रहा है जिसके कारण उनकी फसल सूखने लगी है यदि शीघ्र पानी नहीं मिलता है तो उन्हें काफी नुकसान होगा। यदि किसान भाइयों कि उक्त समस्या का तत्काल निराकरण नहीं किया जाता है तो वह भूख हड़ताल शुरू कर देंगे जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी।
इस दौरान हरदा विधायक के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ओम पटेल, खिरकिया ब्लॉक अध्यक्ष शंकर सिंह सोलंकी, बद्री पटेल, बृजलाल सोनेर, श्याम सिंह छंचार, आर.एन. राजपूत, मांगीलाल पवार, दुर्गा राजपूत, रूप सिंह राजपूत, गंगाविशन मुनीम, हरकिशन सरवर, विवेक सोनेर, माधव सिंह राजपूत, मानसिंह पवार, बीपत राजपूत, दुर्गादास राजपूत, प्रेम नारायण देवड़ा, भोला राजपूत, चेतराम राजपूत, अनुराग सोनेर, बंटी पवार, बबलु पवार, गोपाल सिंह छंचार ,विनोद सोनेर, दगडू लाल पवार, फतेह सिंह खारबड़िया, परसराम राजपूत, श्याम सिंह चौहान सहित सैकड़ो किसान उपस्थित थे।