हरदा / शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में शुक्रवार को जिला स्तरीय स्वरोजगार मेला प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। महाप्रबन्धक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र हरदा ने बताया कि मेले में आदिम जाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मछुआ कल्याण, अंत्यवसायी विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग, ग्रामीण आजीविका मिशन, पशुपालन विभाग द्वारा स्वरोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मेले में हितग्राहियों से स्वरोजगार योजनाओं के प्रकरण तैयार कराये जायेंगे। उन्होने बताया कि इच्छुक आवेदन इस हेतु अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड, फोटो, अंकसूची, जाति व आय प्रमाण-पत्र तथा मूल निवासी प्रमाण-पत्र के साथ मेले में उपस्थित हो सकते है।
ब्रेकिंग