Harda news : प्रधानमंत्री योजना में मिला आवास, लेकिन कॉलोनीनाइजर बनाने नही दे रहा, पीड़ित दंपती ने एसपी से की शिकायत
मकड़ाई समाचार हरदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है। हर एक गरीब का घर बने शासन की योजनाओं का लाभ गरीब वर्ग के मध्यवर्गीय लोगो को भी मिल सके। उसी को लेकर उनके द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना शुरू की ओर इस योजना के तहत लाखो लोगो को आवास का लाभ मिला है। वही दुर्भाग्य कहे की हरदा जिले में कुछ लोग ऐसे भी है। जो दबंगों के कारण प्रधान मंत्री आवास में मिला मकान नही बना पा रहे है। ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय पर सामने आया है। जहा एक कॉलोनी में एक महिला द्वारा जमीन खरीदी गई थी। उक्त जमीन पर महिला को नगर पालिका हरदा के द्वारा स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास के तहत पहली किस्त भी मिल चुकी। लेकिन उक्त महिला को मकान बनाने नही दिया जा रहा। पीड़ित महिला व उसके पति का आरोप है की कालोनाइजर मकान बनाने नही दे रहा है। भूमि जिस कालोनाइजर से खरीदी वह धमकी देता गाली गलोच करता है। महिला के पास जमीन के मालिकाना हक के सभी दस्तावेज उपलब्ध है। महिला ने कृषि मंत्री कमल पटेल, सीएम हेल्पलाइन, जिला कलेक्टर और एसपी को भी लिखित शिकायत की लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। उल्टे जो राशि मुझे आवास के लिए मिलना था। वह भी होल्ड कर दी गई है। पीड़ित दंपत्ति ने कहा की कुछ राजनीतिक नेताओं के कारण पुलिस कार्यवाही नही कर रही है।
क्या लिखा है शिकायत में।
प्रति
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय हरदा जिला हरदा
विषय : हरिशंकर पिता किशनलाल सारन नि० अतरसमा वाले द्वारा महिन की गाली देने एवं महोदयजी , मुझे ही जान से मारने की धमकी देने एव नेताओं के प्रभाव से पुलिस या द्वारा विगत 6 माह से कोई कार्यवाही न किये जाने बाबत हरदा पुलिस नेताजी के दबाव मे है।
महोदय जी
निवेदन कि में आवेदक मोहनलाल पिता रामनारायण जाट नि० हरिओम नगर हरदा तह. व जिला हरदा रहता हूँ। मेरे स्वत्व एवं मलिकी का एक प्लाट जो कि 22×30 = 660 वर्गफिट है जिसका प्लाट नं . 74 है जो कि हरिओन नगर हरदा तह. व जिला हरदा मै स्थित है मुझे उक्त प्लाट पर मकान निर्माण करने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रथम किश्त 100000 रु प्राप्त हो चुकी है। परंतु हरिशंकर पिता किशनलाल सारन नि० अतरसमा एवं उसका लड़का गोविंद जाट द्वारा मुझे मेरे उक्त प्लाट पर मकान निर्माण कार्य नहीं करने दिया जा रहा है। और मुझे ये लोग माँ बहिन की गंदी गंदी गालीयां देकर , लड़ाई- झगडा करके जान से मारने की धमकी देते रहते है। कहते हैं कि तेरा कोई प्लाट नही है अब यहाँ आये तो हम तुम्हे जान से खत्म कर देगे। इस प्रकार की धमकी दे रहे है जिससे में काफी भयभीत हूँ। मैं विगत 6 से माह से थाने में शिकायतें करके परेशान हो गया हू परंतु आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हो सकी है। थाने वाले नेताओं के प्रभाव में आकर उनके विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। एवं मेरी शिकायतों पर कोई उचित कार्यवाही नहीं कर रहे है। जिससे में अपना मकान निर्माण कार्य नही कर पा रहा हूँ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझ आवेदक की शिकायत दर्ज कर हरिशंकर सारन एंव उसके पुत्र गोविंद जाट के विरुद्ध उचित कार्यवाही किये जाने की कृपा करें।