ब्रेकिंग
टिमरनी: खेत में पानी दे रहे 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से हुई मौत Harda news: कलेक्टर श्री जैन ने मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 10 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म...

Harda News : बिजली की समस्या को लेकर, भूख हड़ताल पर बैठे किसान !

मकड़ाई एक्सप्रेस हरदा। गुरुवार को अबगांव फीडर से जुड़े किसानों ने क्षेत्र में आ रही बिजली की समस्या को लेकर अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है। किसानों का आरोप है कि उन्हें जो बिजली मिल रही है। उसमें बोल्टेज की समस्या रहती है जिससे किसानों के खेतों में रखी मोटर जल रही है। वही दिन में बार-बार बिजली गुल हो रही है। जिससे भी मूंग की फसल की बोनी में दिक्कत हो रही है। बिजली विभाग के अधिकारियों को बार-बार कहने की बाद भी किसानों की समस्या हल नहीं हो पा रही है। जिसके चलते क्षेत्र के कई गांवों से जुड़े किसानों को इस महत्वपूर्ण समय में भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेता राजेश पटेल का कहना है कि टेल क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली का वोल्टेज नहीं मिलने से किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल की बोनी करने और सिंचाई करने में परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि इस फीडर से जुड़े अजनई, बमनई, नादरा, गोयत, आदमपुर, अबगांव सहित अन्य गांवों के किसानों को बिजली की समस्या से झूझना पड़ रहा है। इसको लेकर नांदरा के पास किसान अपनी समस्या को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे है। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या के चलते किसानों को डीजल जलाना पड़ रहा है जिससे किसानों की लागत बढ़ रही है।

- Install Android App -

उधर, बिजली विभाग के उप महाप्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि जिस क्षेत्र के किसान भूख हड़ताल पर बैठे है। वहां कोई समस्या नहीं है। नियमानुसार 10 घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। वही आदमपुर में क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति के लिए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कही कोई समस्या आ रही है तो उसे दुरुस्त कराकर किसानों को नियमानुसार बिजली प्रदान की जाएगी।