हरदा : विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए हरदा जिले में मजतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किये जा रहे हैं । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने बताया कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत रविवार 5 नवंबर को सुबह 9:30 बजे चार पहिया वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारी, कर्मचारियों और नागरिकों से इस रैली में शामिल होकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। यह वाहन रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरेगी। यह वाहन रैली हरदा डिग्री कॉलेज से प्रारंभ होगी। उसके बाद रैली अस्पताल चौराहा, नारायण टॉकीज, टांक चौराहा, जैसानी चौक, बस स्टैंड, छिपानेर रोड होती हुई वापस हरदा डिग्री कॉलेज पर आकर संपन्न होगी।
ब्रेकिंग