हरदा : विधानसभा निर्वाचन 2023 को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये मतदान कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा ने बताया कि प्रशिक्षण शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा, शासकीय महाविद्यालय टिमरनी तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खिरकिया में आयोजित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण तीनों विकासखण्ड मुख्यालय हरदा, खिरकिया व टिमरनी में 15 से 17 सितम्बर तक दो पालियों में सम्पन्न होगा। डॉ. गौड़ा ने बताया कि तीनों प्रशिक्षण स्थल पर प्रथम पाली प्रातः 10ः30 से 1ः30 बजे तक तथा द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया गया है। उन्होने निर्देशित किया है कि सेक्टर अधिकारी एवं पुलिस सेक्टर अधिकारी प्रशिक्षण में प्रथम दिवस उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
ब्रेकिंग