ब्रेकिंग
कर्नल सोफिया मामले में मंत्री विजय शाह पर मानपुर थाने में एफआईआर दर्ज! हाई कोर्ट के आदेश का पालन कर ... नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज

Harda News: मतदान दिवस पर श्रमिकों को 17 नवम्बर को सवैतनिक अवकाश देने के आदेश

हरदा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। मतदान दिवस पर अधिक से अधिक लोग मतदान कर सकें, इसके लिए श्रम पदाधिकारी हरदा ने जिले संचालित सभी कारखाना, औद्योगिक उपक्रम, समस्त स्थापना एवं संस्थानों में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति जो मतदाता के रूप में मतदान करने का हकदार है, उन्हें मतदान दिवस पर सवैतनिक अवकाश प्रदान करने के आदेश दिए है। उन्होने निर्देशित किया है कि ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते हैं, वे प्रथम एवं द्वितीय पाली के श्रमिकों को मतदान के लिये दो-दो घंटे की सुविधा देंगे अर्थात प्रथम पाली नियमित समय से दो घंटे पूर्व बंद की जावेगी एवं द्वितीय पाली निर्धारित समय से दो घंटे पश्चात प्रारंभ की जावेगी, ताकि कामगारों को मतदान करने में कठिनाई न हो।
श्रम पदाधिकारी हरदा ने निर्देशित किया है कि ऐसे कारखाने जो निरंतरित प्रक्रिया की श्रेणी में आते हैं, उनमें भी पूर्व परिपाटी के अनुसार श्रमिकों को देय वेतन में किस प्रकार की क्षति न पहुँचाते हुए बारी-बारी से मतदान की अनुमति दी जाना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देशित किया है कि दुकान एवं वाणिज्य संस्थानों के कामगारों को मतदान के लिये सुविधा देने के लिये उनके नियोजनक मध्यप्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम के तहत दुकान अथवा संस्थान को निकाय में निर्धारित दिन को बंद अथवा अवकाश न रखते हुए उसके स्थान पर विधानसभा निर्वाचन के लिये 17 नवम्बर को अवकाश रखेंगे तथा अन्य दुकान अथवा संस्थान जिनका बंद दिन निर्धारित नहीं है, वे कामगारों को बारी-बारी से मतदान के लिये अनुमति देंगे।