ब्रेकिंग
हरदा विधायक डॉ. दोगने के निवास पर बनाई गई कावड़ यात्रा की रूपरेखा, हरिद्वार में बड़ा हादसा : मनसा देवी मंदिर में मची भगदड़, 6 लोगों की मौत डेनवर-मियामी फ्लाइट में बोइंग 737 मैक्स के पहिये में लगी आग चीन में 24 घंटे में साल भर के बराबर बारिश, हजारों लोगों का किया रेस्क्यू बीजेपी को उसी के गढ़ में हराना अहम : राहुल गांधी हरदा:  संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय मास पारायण पाठ का होगा आगाज  नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में प्रवेश के लिये 29 जुलाई तक करें आवेदन कलेक्टर श्री जैन ने मसनगांव में खाद वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया आज इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के गेट खुलेंगे :  निचले क्षेत्र करीब के ग्रामो के लिए बाँध प्रबंध... न्याय मे अभियोजन का बहुत महत्व होता है न्यायाधीश तबस्सुम खान अधिवक्ता संघ ने एडीपीओ को दी भावभीनी व...

Harda News: मध्यप्रदेश टूरिज्म क्वीज प्रतियोगिता 27 जुलाई को आयोजित होगी


हरदा :
 मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड एवं जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश टूरिज्म क्वीज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 27 जुलाई को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय हरदा में किया जाएगा। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर हरदा श्री अशोक डेहरिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये जिले की 75 विद्यालयों के 225 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है जो अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे।
डिप्टी कलेक्टर श्री डेहरिया ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले चरण में 27 जुलाई को प्रातः 9 से 10 बजे तक पंजीयन का कार्य किया जाएगा। इसके बाद प्रातः 10 से 12 बजे तक टूरिज्म पर आधारित लिखित प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। दोपहर 12 से 2 बजे तक विद्यार्थियों के भोजन की व्यवस्था रखी गई है। दोपहर 2 बजे लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे, जिनमें से चयनित प्रथम 6 टीमें दोपहर 2ः30 से 4ः30 बजे तक आयोजित मल्टीमीडिया क्विज में सहभागिता करेंगी। इसके बाद 4ः30 बजे मल्टी मीडिया क्विज विजेता एवं उपविजेता टीमों की घोषणा की जाएगी।
प्रतियोगिता में विजेता तीन टीमों को मध्य प्रदेश टूरिज्म के किसी भी होटल में 2 रातें और 3 दिन और उपविजेता तीन टीमों को 1 रात और 2 दिन का टूर पैकेज मिलेगा तथा मेडल भी प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता में सहभागिता दर्ज करने वाले सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। जिला स्तर पर चयनित टीम सितंबर माह में भोपाल में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होगी।