Harda News : मध्य क्षेत्र विश्नोई सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण कालीराना का दुखद निधन, समाज में शोक की लहर
हरदा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामविलास जी पटेल कालीराणा खमलाय, मुकेश जी पटेल कालीराणा डोमनमऊ बालो के पूज्य पिता विश्नोई सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रेमनारायण जी कालीराणा ( सद्दाम बाबा,) का दुखद निधन हो गया।उनका अंतिम संस्कार आज सुबह स्थानीय मुक्ति धाम हरदा में किया जाएगा! उनके निधन की सूचना मिलते ही। समाज में और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।