ब्रेकिंग
घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 9 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे घोर कलयुग ! जमीन के टुकड़े के लिए भाई भाई का बना दुश्मन, रिटायर्ड आईएएस भाई पर जमीन हड़पने का लगा आर... सिवनी मालवा: बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल, नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बहा ! सड़कों पर फैला पान... हरदा : होमगार्ड जवान की लाश कलेक्टर कार्यालय में मिली, रात्रि गश्त में ड्यूटी पर तैनात था जवान! 

Harda news : महिला का आरोप पटवारी नही कर रहा सीमांकन 6 साल से लगा रही न्याय की गुहार, पटवारी बोले महिला के पास नक्शे में नही है भूमि, आरोप झूठे है !

मकड़ाई समाचार हरदा। हंडिया तहसील में एक महिला पिछले 6 वर्षो से अपनी जमीन के सीमांकन के लिए जिले के तहसीलदार कलेक्टर सहित सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत कर रही है। लेकिन अभी तक उसकी भूमि का सीमांकन नही हुआ। महिला ज्योति अशोक ने बताया कि वर्ष 2016 में तात्कालीन एसडीएम ने मेरी रिजगांव स्थित जमीन के सीमांकन के आदेश जारी किए गए थे। जांच दल भी बना लेकिन दो वर्षो तक राजस्व विभाग को चांदे मिनारे नही मिले। उसके बाद तहसील कार्यालय में मुझे आश्वासन देते रहे लेकिन मेरी जमीन का सीमांकन नही हुआ। महिला ने पटवारी पर आरोप लगाते कहा की वह जमीन नाप कर नही दे रहे है। महिला ने आगे बताया कि मेरी सांस बुजुर्ग है। और पति बहुत ही भोले है। जिसके कारण हमारी सुनवाई नही हो रही है। माहिला का आरोप है की परिवार के लोगो ने उनके ऊपर बहुत अत्याचार किया है। काफी संघर्ष के बाद मेने हर जगह से जमीन के खसरा नक्शा संशोधन पंजी निकलवाई।

महिला ने मांग की है की भूमि का सीमांकन किया जाए और मेरी जमीन मुझे दिलवाई जाए। इतना ही नही उक्त भूमि पर केसीसी भी बना हुआ है। ज्योति जाट ने मीडिया को यह भी कहा की निष्पक्ष जांच की जाए अगर में दोषी हु तो मुझे जेल भिजवा दो मुझे मंजूर है।

इधर हल्का पटवारी ऊईके का कहना है की आरोप झूठे है। ज्योति बाई के पति के नाम से कोई भूमि वहा पर अब नही है। उसने उसके हिस्से की जमीन पहले बेच दी है। वही इस संबध में परिवार के भगत जाट का कहना है की हमारी पेत्रक संपत्ति का हिस्सा बंटवारा पहले ही हो गया था। हमारी काकी काका ज्योति बाई अशोक ने उनके हिस्से की जमीन के अलावा ज्यादा जमीन फर्जी तरीके से बेची है। लेकिन वह आए दिन धमकी देकर हम लोगो को परेशान करती है। 3 एकड़ 13 डिसमिल की ऋण पुस्तिका फर्जी तरीके से बनाई है ।उसने  पहले भी इंदौर से गुंडे बुलवाकर हमारी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर चुकी । पहले भी थाने में अपराध दर्ज है। वही आए दिन यह धमकी देती रहती है। जिससे हम लोग परेशान है।

पीड़ित ज्योति अशोक जाट ने जिला जनसुनवाई में यह की शिकायत

- Install Android App -

प्रति, श्रीमान कलेक्टर महोदय , जनसुनवाई शिविर हरदा ( म.प्र .)

आवेदक : – अशोक पिता रामदीन जाति जाट निवासी ग्राम रिजगाव , तह , इंडिया , जिला हरदा (म.प्र)

विषय : महोदय , ग्राम रिजगाव स्थित कृषि भूमि का सीमांकन करके सीमा प्रतिस्थापित करके कब्जा उपलब्ध कराने बाबत।

निवेदन है कि : ग्राम रिजगांव , प.ह.नं. 31. रा ० नि ० म ० अबगांवकला , तह . हंडिया जिला हरदा म.प्र . स्थित भूमि खसरा नं . 191 / 25 रकबा 1.266 हे लगान 6.20 रूपये का मालिक स्वामी होकर राजस्व प्रपत्र में यह जमीन आवेदक के नाम दर्ज है । 2 ) इस भूमि के संबंध में तहसीलदार महोदय इंडिया ने दिनांक 12/11/2016 को आदेश पारित किया है उसके बाद संशोधन पश्चात् यह जमीन आवेदक अकेले के नाम पर दर्ज हुई है । आदेश व संशोधन पंजी की नकल आवेदन के साथ पेश है एवं खसरा नकल व सिंचाई के बिल आवेदन के साथ पेश है । 3 ) उपरोक्त भूमि का नामान्तरण करके सीमाचिन्ह स्थापित कर कब्जा होना था , परन्तु आवेदक को मौके पर कब्जा नहीं मिल रहा है और कब्जा नहीं दिलाने से परेशानी आ रही है । जब विधिवत् जमीन पर आवेदक का नाम दर्ज हैं मालिकाना स्वामित्व है और आवेदक का ही हित उपाधि अधिकार है , तो ऐसी स्थिति में कब्जा दिलाने का कार्य भी 4 ) कलेस्टमित अधिकारियों का ही है।