ब्रेकिंग
पुलिस चौकी पर ब्लास्ट करने वाले 3 आतंकी ऐनकाउंटर में ढेर,गुरुदास पुर मे 2 पुलिस चौकी पर किया था ब्ला... 25 दिसंबर से ठंड और बारिश का दौर शुरू, जानिए मध्य प्रदेश में कैसा रहेगा असर Weather Forecast Lado Laxmi Yojana Haryana: महिलाओं के लिए हरियाणा सरकार का बड़ा तोहफा, हर महीने ₹2100  Maiya Samman Yojana 2500 List: जानें कैसे चेक करें मंईयां सम्मान योजना ₹2500 की नई लिस्ट! 1 जनवरी से बढ़ेंगे DAP और अन्य खाद के दाम जानें नई कीमतों की पूरी लिस्ट Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना में तीसरा चरण शुरू होगा? जाने महिला एवं बाल विकास मंत्री ने क्य... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे! Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी!

Harda News : राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों द्वारा प्रयुक्त होने वाली सामग्री की दरें निर्धारित

हरदा : आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों के उपयोग में आने वाली सामग्री की दरें निर्धारित कर दी गई है। इसी दर से अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय लेखा में निर्वाचन व्यय जोड़ा जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने बताया कि निर्वाचन के दौरान कपड़े का बैनर 1 बाय 3 फुट 60 रूपये वर्ग फिट, कपड़े का झण्डा 1 बाय 3 फुट 50 रूपये प्रति नग, कागज का पोस्टर मल्टीकलर 1800 रूपये प्रति हजार, पेम्पलेट ए4 साइज सिंगल साइज 600 रूपये प्रति हजार तथा डबल साइड 800 रूपये प्रति हजार, होर्डिंग्स फ्लेक्स विदाउट फ्रेम 10 रूपये प्रति वर्ग फिट तथा फ्रेम किराया 20 बाय 10 वर्ग फुट 10 रूपये प्रति वर्ग फिट, पेपर अथवा पुट्ठे का कटाउट 50 रूपये प्रति वर्ग फुट, कपड़े का कटाउट 35 रूपये प्रति वर्ग फुट, वीडियो कैसेट अथवा डी.वी.डी. विथ रिकार्डिंग 3000 रूपये प्रति नग तथा ऑडियो कैसेट अथवा डी.व्ही.डी. विथ रिकार्डिंग 1000 रूपये प्रति नग, गेट निर्माण 1000 रूपये प्रति नग, डस्टबीन 50 रूपये प्रति नग, साफा 120 रूपये प्रति नग, पगड़ी 120 रूपये प्रति नग, तौलकांटा किराया 300 रूपये प्रति दिन, तोरण निर्माण 180 रूपये प्रति गेट की दर से निर्धारित की गई है।

वाहनों की दरें –
इसी प्रकार वाहनों का भाड़ा शुल्क 100 कि.मी. प्रतिदिन के लिये डीजल पैट्रोल सहित निर्धारित की गई है, जिसमें जीप कमाण्डर 2300 रूपये प्रति दिन, कार 2300 रूपये प्रति दिन, लोगोन इंडिगो 2300 रूपये प्रति दिन, टवेरा, सफारी, जायेलो, स्कार्पियो अथवा इनोवा 3000 रूपये प्रति दिन, मैक्सी कैब, सूमो अथवा बोलेरो 3000 रूपये प्रतिदिन, र्थी व्हीलर ऑटो रिक्शा 1600 रूपये प्रति दिन, साइकिल रिक्शा अथवा ई रिक्शा 1000 रूपये प्रतिदिन, मिनी ट्रक 6000 रूपये प्रतिदिन, बड़ा ट्रक 150 वर्ग फुट आकार का 8000 रूपये प्रतिदिन प्रति वाहन, छोटा हाथी 2200 रूपये प्रतिदिन प्रति वाहन, लक्जरी गाड़ी 6000रूपये प्रतिदिन प्रति वाहन, ट्रेक्टर ट्राली 2000 रूपये प्रतिदिन प्रति वाहन, मेटाडोर अथवा मिनि बस 8000 रूपये प्रतिदिन प्रति वाहन, गाड़ी जीप पर एनाउन्स प्रचार हेतु 2000 रूपये प्रतिदिन प्रति वाहन, होटल के कमरों का भाड़ा नॉन एसी सिंगल 800, डबल 1000, एसी 1500 रूपये प्रतिदिन, सम्मेलन हॉल 60 बाय 40 की दर 2.50 रूपये प्रति वर्ग फुट प्रतिदिन निर्धारित की गई है।

- Install Android App -

लाईट टेंट व शामियाने की दरें –
इसी तरह 2 बॉक्स, 2 हॉर्न माइक एम्प्लीफायर सेट 1250 रूपये प्रति नग, 100 वॉट स्पीकर बॉक्स 250 रूपये प्रति नग, 300 वॉट स्पीकर बॉक्स 450 रूपये, मिक्सर सेट 700 रूपये प्रतिदिन, कार्डलेस माइक सेट 125 रूपये प्रति नग, मेटल लाइट 400 वाट 175 रूपये, पावर हेलोजन 500 वॉट 45 रूपये प्रति नग, पावर लाइट 125 रूपये प्रति नग, एलइडी बल्व अथवा ट्यूबलाइट 20 रूपये प्रति नग, पॉवर पाइन्ट प्रेजेन्टेशन के लिये प्रोजेक्टर लेपटॉप विथ बेटरी 1500 रूपये प्रति नग, जनरेटर 5 किलोवाट आवाज रहित विथ डिजल 400 रूपये प्रति घण्टा, जनरेटर 10 किलोवाट आवाज रहित विथ डिजल 500 रूपये प्रति घण्टा, जनरेटर 20 किलोवाट आवाज रहित विथ डिजल 800 रूपये प्रति घण्टा, जनरेटर 62 किलोवाट आवाज रहित विथ डिजल 1500 रूपये प्रति घण्टा, सीरिज लाइट नली वाली 50 रूपये प्रति मीटर, सोफा 100 रूपये प्रतिदिन, कुर्सी 10 रूपये प्रति दिन, सीलिंग पाइप पण्डाल 15 बाय 15 की दर 4.50 रूपये प्रति वर्ग फिट, सीलिंग पाइप पण्डाल 20 बाय 20 की दर 5 रूपये प्रति वर्ग फिट, डोम पण्डाल आयरन स्ट्रक्चर 15 रूपये वर्ग फिट, डोम पण्डाल एल्युमिनियम स्ट्रक्चर 40 रूपये वर्ग फिट, मंच स्टेज 10 रूपये वर्ग फिट, कनात 15 रूपये प्रतिदिन, पर्दे 100 रूपये प्रतिदिन, गलीचे 10 रूपये प्रतिदिन प्रति वर्ग फिट, टेबल चादर सफेद 15 रूपये प्रतिदिन, दरी छोटी 10 रूपये प्रतिदिन प्रतिनग, दरी बड़ी 30 रूपये प्रतिनग, टेबल 2.5 बाय 4 की दर 20 रूपये प्रति नग, मार्डन चेयर 30 रूपये प्रति नग, फायबर चेयर 8 रूपये प्रति नग, पानी की टंकी 250 लीटर 50 रूपये प्रति नग, 500 लीटर वाली 100 रूपये प्रति नग, तखत 80 रूपये प्रतिनग प्रतिदिन, बिछात नायलोन मेट हरी चटाई 150 रूपये प्रति नग प्रतिदिन, गादी 15 रूपये प्रतिदिन, रजाई 15 रूपये प्रतिदिन प्रतिनग, लेक्चर स्टेण्ड 400 रूपये प्रतिदिन, सोफा साधारण 300 रूपये प्रतिदिन, सोफा महाराजा 400 रूपये प्रतिदिन, ड्रोन केमरा 5500 रूपये प्रतिदिन दर निर्धारित की गई है।

खाद्य सामग्री की दरें –
विधानसभा निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलों के लिये भोजन शाकाहारी प्रतिथाली 120 स्पेशल थाली 150 रूपये, साग पूरी सब्जी का पैकेट 60 रूपये प्रति पैकेट, चाय फुल 10 रूपये, हाफ 7 रूपये, काफी 20 रूपये, समोसा 10 रूपये, कचौरी 10 रूपये, पोहा प्रति प्लेट 10 रूपये, जलेबी 10 रूपये, केले 1 दर्जन 50 रूपये, नमकीन 260 रूपये प्रति किलो, चिप्स 200 रूपये प्रति किलो, बंगाली मिठाई 400 रूपये प्रतिकिलो, मावे की मिठाई 600 रूपये प्रति किलो दर निर्धारित की गई है। इसके अलावा डिस्पोजल गिलास 50 रूपये प्रति सैकड़ा, चाय के डिस्पोजल कप 30 रूपये सैकड़ा, नाश्ता प्लेट डिस्पोजल 60 रूपये सैकड़ा, मिनरल वाटर प्रति लीटर 20 रूपये, पानी पाउज 2 रूपये नग, 25 लीटर आरओ केन 25 रूपये दर निर्धारित की गई है।

अन्य सामग्री की दरें –
निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थियों व राजनैतिक दलों के लिये फूल माला छोटी 25 रूपये, फूल माला बड़ी 60 रूपये, गुलदस्ते 150 रूपये, प्रिंटेड गमछे बड़े 160, छोटे 110 रूपये, मध्यम 140 रूपये, गला पट्टी कपड़े की 15 रूपये पट्टी, प्रिंटेड टोपी 50 रूपये प्रति नग, बैण्ड 5000 रूपये प्रति 2 घंटे, ढोल 1000 रूपये प्रतिदिन प्रति व्यक्ति, बांस बल्ली 15 रूपये प्रति नग प्रतिदिन, पॉकेट कैलेण्डर 10 रूपये, सुतली बम 110 रूपये पैकेट, 600 पटाखे की लड़ 280 रूपये, 1000 पटाखे की लड़ 350 रूपये, 2000 पटाखे की लड़ 450 रूपये, 5000 पटाखे की लड़ 550 रूपये, अनार पटाखे 180 रूपये प्रति पैकेट, प्रिंटेड टीशर्ट 190 रूपये प्रति नग दर निर्धारित की गई है।