हरदा : कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी टिमरनी श्रीमती नियुक्ति उमाहिया द्वारा नगर टिमरनी की न्यू ख्वाजा गरीब नवाज प्राथमिक उपभोक्ता भंडार द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान वार्ड 10 के विक्रेता द्वारा नवंबर माह का वितरण नही करने पर, मध्यान्ह भोजन समूह को नही देने व स्कूल का राशन नही देने पर प्रकरण बनाया गया । एसडीएम टिमरनी श्री महेश बडोले द्वारा दुकान को निलंबित कर हितग्रहियों को राशन वितरण की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समीप की दुकान वार्ड-12 में संलग्न किया गया। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी टिमरनी श्रीमती उमाहिया ने बताया कि सम्बंधित दुकानदार पर 4,66,455 रुपए की वसूली हेतु तहसीलदार टिमरनी को आदेश किया गया है।
ब्रेकिंग