ब्रेकिंग
चोर ने हरदा कृषि उपज मंडी शेड से किसान की सोयाबीन से भरी ट्राली चोरी की, और सोयाबीन बेचने पहुंच गया।... गोलमाल है भाई सब कुछ गोलमाल : हंडिया उपसरपंच करवा रहे सरकारी जमीन पर कब्जा, महिला बोली 4 लाख खर्च कर... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा सिराली: बाइक सवार युवकों ने 6 साल के मासूम को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत ! परिवार में छाया मातम टिमरनी: संघ से जुड़े स्वर्गीय श्री शेषनारायण राठौर के निधन के बाद दिव्यांग बेटी के भाई बने कांग्रेस ... नर्मदापूरम : जिले के ग्राम कोटल्या खेड़ी बना शराबियों का अड्डा, गांव में कचरे के ढेर में शराब की खाल... सिवनी मालवा: न्यायालय के कंप्यूटर प्रिंटर मे घुसा साँप न्यायालय में मच गया हड़कंप, 20 मिनिट रुक गया ... सिवनी मालवा: नवरात्री में मंदिर मे महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल !  आरोपी भाजपा पिछड़ा ... हरदा: यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की ! 20 वाहनों के चाला... खुशियों की दास्तां :स्वसहायता समूह से जुड़ी दुर्गाबाई, पहले सिलाई का काम फिर आय बढ़ी तो किराना दुकान...

Harda News : विद्युत भार स्वीकृत करवाएँ और जुर्माने से बचें


हरदा :
 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इन दिनों निम्नदाब के गैर घरेलू और औद्योगिक पॉवर उपभोक्ताओं के परिसरों की व्यापक चौकिंग का अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान उपभोक्ता परिसर में विद्युत भार में वृद्धि के प्रकरण पकड़े जा रहे हैं। कंपनी द्वारा विद्युत भार की वृद्धि स्वेच्छा से कराने के लिए उपभोक्ताओं को जागरुक करने का अभियान भी चलाया जा रहा है। महाप्रबंधक विद्युत वितरण कम्पनी हरदा ने जिले के सभी गैर घरेलू और औद्योगिक पॉवर विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे स्वेच्छिक ऑनलाईन आवेदन कर विधिवत भार वृद्धि करा लें। उन्होने सभी उपभोक्ताओं से यह अपील भी की है कि आवश्यक गैर घरेलू कनेक्शन के लिये नियमानुसार आवेदन कर कनेक्शन प्राप्त कर लेवें तथा किसी भी स्थिति में घरेलू कनेक्शन से दुकान अथवा अन्य व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन न करें, ताकि चेकिंग होने की स्थिति में वे जुर्माने की अप्रिय स्थिति से बच सके।
महाप्रबन्धक मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी ने बताया कि बिजली कंपनी में नवीन कनेक्शन के लिए जब कोई व्यक्ति ऑनलाईन अधिकृत आवेदन देता है, तो उसके परिसर में भार की गणना कर भार निर्धारित किया जाता है। इस प्रकिया में नया कनेक्शन देने के लिये बिजली कर्मचारी परिसर के भार अथवा लोड का सर्वे करता है। यह भार विद्युत प्रणाली में जोड़ा जाता है, इसलिये इसे संयोजित भार या वाड लोड कहा जाता है। उन्होने कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली कंपनी के साथ सहयोग कर भार की सही गणना कराना चाहिए ताकि विद्युत प्रणाली सुचारू रूप से संचालित की जा सके। उपभोक्ता द्वारा परिसर में कनेक्शन लेने के कुछ अन्तराल बाद कुछ नये विद्युत उपकरणों को स्थापित कर भार बढ़ा लिया जाता है। गैर घरेलू कनेक्शन एवं औद्योगिक कनेक्शन में बढ़ा भार यदि बिजली कंपनी के कार्यालय में स्वीकृत नहीं कराया जाता है, तो चैकिंग के दौरान भार वृद्धि का प्रकरण बन जाता है और उपभोक्ता को जुर्माना भरना पड़ता है। उन्होने बताया कि प्रायः यह भी देखा गया है कि अनेक उपभोक्ता अपने निवास के परिसर में ही संचालित दुकान अथवा क्लीनिक आदि के लिये पृथक से गैर घरेलू कनेक्शन न लेकर अपने घरेलू कनेक्शन से ही दुकान अथवा अन्य व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित करते है, यह कार्य भी अवैधानिक है तथा चैकिंग के दौरान ऐसा प्रकरण पाये जाने पर उपभोक्ता को जुर्माना भरना पड़ता है।

- Install Android App -