harda news : शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, बोले- सालों से नहीं मिल रहा कर्मोउन्नति का लाभ
मकड़ाई समाचार हरदा। सर्व शिक्षक हित संघ ने गुरुवार शाम को स्कूल शिक्षा सेवा में नियुक्त हुए शिक्षकों की सालों से रुकी क्रमोन्नति की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सयुंक्त कलेक्टर डीके सिंह को सौंपा। संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रफुल्ल सिटोके ने बताया कि शासकीय कर्मचारी को 12 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण करने पर क्रमोन्नति की पात्रता रहती है। लेकिन 1 जूलाई 2006 और उसके बाद नियुक्त अध्यापक संवर्ग की क्रमोन्नति नहीं हुई।
उन्होंने पीडित संवर्ग को प्रथम नियुक्ति दिनांक से 12 वर्ष पूर्ण उपरांत मिलने वाली क्रमोन्नति का लाभ प्रदान किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर सर्व शिक्षक हित संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल, रामनिवास जाट, महेश शुक्ला, रामकृष्ण गोस्वामी, पीयूष राठौर, नारायण नायरे, प्रकाश बडबूदे, अखिलेश मन्नासे, संदीप गर्ग, पुरुषोत्तम राठौर, मनीष तिरोलिया, कपिल शर्मा, आत्माराम बामनिया, सालकराम, निधि दमाड़े, पुष्पलता, मनीषा उइके, राजकुमारी, छाया पवार, संगीता कौशिक, वीनू चंद्रा, एकता मालवीय, प्रसन्न तिवारी, ओमकली लोद, रंजना मालवीय, निधि अग्रवाल, सोनिया साहू सहित अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।