मकड़ाई समाचार हरदा। बाजार क्षेत्र में स्थित श्रीजी ज्वेलर्स पर काम करने वाले युवक ने सोने के तीन मंगल सूत्र चोरी कर ले गया। व्यापारी को जब दुकान में तीन मंगल सूत्र नही दिखे जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए थी। उसके बाद एक दिन पहले दुकान संचालक ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी।
टी आई राजेश साहू ने बताया कि श्रीजी ज्वेलर्स के संचालक अंकित पिता महेश चंद सराफ ने शिकायत की थी। उसकी दुकान से तीन मंगलसूत्र चोरी हो गए। दुकान के सीसीटीवी खंगाले तो दुकान में काम करने वाला नोकर सुशील पिता पतिराम बैरागी ही चोर निकला। युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के घर से मंगलसूत्र जब्त किए गए। आरोपी को न्यायलय पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया