सीईओ जिला पंचायत श्री सिसोनिया ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई –
टिमरनी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत छात्रों ने बनाई रंगोली –
हरदा : विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए हरदा जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम दिन प्रतिदिन आयोजित किये जा रहे हैं । इसी क्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया ने शनिवार को सिराली के साईं मंदिर परिसर में उपस्थित नागरिकों को आगामी 17 नवंबर को मतदान करने की शपथ दिलाई। इसके अलावा सिराली में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया 17 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया | शनिवार को ही शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल टिमरनी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत छात्राओं ने मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए शाला प्रांगण में स्वीप से संबंधित विभिन्न प्रकार की रंगोली बनाई। रंगोली देखने के लिए नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। उन्हें मतदान करने हेतु प्रेरित एवं शपथ दिलाई गई।