ब्रेकिंग
अब से किसी चौक चौराहे या सड़क पर महापुरुषों या अन्य की प्रतिमा नहीं लगेगी- हाई कोर्ट Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे गंभीर मरीजों को रेफर करने पीएम श्री एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रदेश सहित जिले में संचालित Live maa narmda: मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे वीडियो, लगातार हो रही बारिश से तेजी से बढ़ रहा जलस्तर रेत का अवैध परिवहन कर ले जा रहे 2 ट्रेक्टर ट्राली करताना पुलिस ने पकड़ी। केस दर्ज भारतीय किसान संघ रहटगांव तहसील के प्रतिनिधि मंडल ने आज हरदा कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से मुलाकात की अब निजी चिकित्सक देंगे हरदा के संजीवनी क्लिनिकों पर अपनी सेवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने निजी चिकित्सको... मप्र में मूँग और उड़द की खरीदी आज से प्रारम्भ!  जानिए क्या है मूँग और उड़द का समर्थन मूल्य तस्वीर देखिए सीएम मोहन यादव सरकार: धरती पुत्र किसान परिवार के महिलाएं , बच्चे , बुजुर्ग सभी खाद के... उज्जैन: मोहर्रम के जुलूस में बवाल युवकों ने बेरिकेड्स गिराये , 6 पुलिसकर्मी घायल

harda news : स्वयं को किसान पुत्र बताने वाले कृषि मंत्री कमल पटेल को नहीं हैं किसानों का ध्यान, बेमौसम बारिश ओला वृष्टि से हैं किसानों का बुरा हाल – ओम पटेल

मकड़ाई समाचार हरदा। बेमौसम बारिश एवं ओला वृष्टि से किसानों को हुए नुकसान को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कहा हैं कि मध्यप्रदेश के कई जिलों के साथ साथ हरदा जिले के किसानों को भी बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि के बाद तेज हवाओं ने फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया हैं। सरसों गेहूं के साथ अन्य फसले हवा के तेज झटकों से बेहाल हो गई हैं। अपने आप को किसान पुत्र बताने वाले कृषि मंत्री कमल पटेल को किसानों का बिल्कुल ध्यान नहीं हैं। अभी उन्हे अपनी टिकिट और मंत्री पद कि चिंता सता रही हैं। इसलिए अमित शाह के कार्यक्रम के लिए छिंदवाड़ा मे अपनी सेवाये दे रहे अमित शाह की अगवानी मे लगे हैं। जबकि मंत्री जी की जरूरत अभी क्षेत्र के किसानों को हैं क्योंकि मध्यप्रदेश के अधिकत्तम जिलों मे किसानों को नुकसान हुआ हैं।

- Install Android App -

श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार झूठे विकास के प्रचार के लिए पूरे प्रशासनिक अमले को गांव-गांव ढोल बजाने के लिए भेजा रही हैं। लेकिन किसान की बर्बादी का मुआवजा देने के लिए कागजी कार्यवाही का बहाना बनाया जा रहा है। मैं यह पूछना चाहता हूँ कि किसानों के साथ यह छल क्यों किया जा रहा है? मंत्री जी छिंदवाड़ा की बजाए खेतों मे जाकर क्यों नहीं अपनी आंख से फसल की बर्बादी देखते हैं और तत्काल किसानों को राहत राशि क्यों नहीं बांटते ?

जिलाध्यक्ष ओम पटेल ने मांग की हैं कि बारिश एवं ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भयानक नुकसान हुआ है। किसानों के हालात देखकर भाजपा सरकार से बिना कोई सर्वे के सीधे किसानों को मुआवजा, केसीसी बैंक वसूली पर रोक, बिजली बिल माफी एवं अगली फसल के लिए निःशुल्क बीज उपलब्ध करवाए जाएं।