मकड़ाई समाचार हरदा। शहर के गोलापुरा में एक घर में बने स्विमिंग पुल में डूबने से एक 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। शुक्रवार सुबह शव का पीएम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
अस्पताल चौकी के एएसआई अशोक रघुवंशी ने बताया कि गोलापुरा के रहने वाले सौरभ शर्मा के घर भाई दूज मनाने उनकी बुआ आई हुई थी। बुआ के साथ उनका छह साल का बेटा अंशु उर्फ पिता गौरव शर्मा भी आया हुआ था, जो खेलते खेलते घर में बने स्विमिंग पुल में गिर गया। जिसकी पानी में डूबने से मौत हो गई है। परिजनों ने उसे तत्काल एक निजी नर्सिंग होम लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया।