ब्रेकिंग
चोर ने हरदा कृषि उपज मंडी शेड से किसान की सोयाबीन से भरी ट्राली चोरी की, और सोयाबीन बेचने पहुंच गया।... गोलमाल है भाई सब कुछ गोलमाल : हंडिया उपसरपंच करवा रहे सरकारी जमीन पर कब्जा, महिला बोली 4 लाख खर्च कर... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 18 अक्टूबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा सिराली: बाइक सवार युवकों ने 6 साल के मासूम को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत ! परिवार में छाया मातम टिमरनी: संघ से जुड़े स्वर्गीय श्री शेषनारायण राठौर के निधन के बाद दिव्यांग बेटी के भाई बने कांग्रेस ... नर्मदापूरम : जिले के ग्राम कोटल्या खेड़ी बना शराबियों का अड्डा, गांव में कचरे के ढेर में शराब की खाल... सिवनी मालवा: न्यायालय के कंप्यूटर प्रिंटर मे घुसा साँप न्यायालय में मच गया हड़कंप, 20 मिनिट रुक गया ... सिवनी मालवा: नवरात्री में मंदिर मे महिला से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को भेजा जेल !  आरोपी भाजपा पिछड़ा ... हरदा: यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर चालानी कार्यवाही की ! 20 वाहनों के चाला... खुशियों की दास्तां :स्वसहायता समूह से जुड़ी दुर्गाबाई, पहले सिलाई का काम फिर आय बढ़ी तो किराना दुकान...

Harda News: हरदा जिला पंचायत सीईओ का भ्रष्ट सरपंच सचिव परमानेंट ठेकेदारों को खुला संरक्षण, जमकर हो रहा घटिया निर्माण कार्य, आंखे मूंदकर बैठे जिला पंचायत CEO !

ग्राम पंचायत हंडिया, और ग्राम पंचायत मालेगांव में सरपंच सचिव को खुला संरक्षण 

मकड़ाई एक्सप्रेस भोपाल/हरदा : मध्यप्रदेश के हरदा जिले में जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया के कार्यकाल में जमकर भ्रष्टाचार फलफूल रहा है। हरदा जिले की जनपद पंचायत हरदा और जनपद पंचायत टिमरनी की कुछ ग्राम पंचायतों में तो अनियमितता लापरवाही और भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है। इन जनपद पंचायतों में भी वर्षो से जमे कुछ अधिकारी बाबू कमीशन के चक्कर में भ्रष्ट सरपंच सचिव की शिकायतों की फाइल को टेबिल के नीचे दबाए रखते है।

ताजा दो मामले बीते दिनों मकड़ाई एक्सप्रेस ने उजागर कर इस विभाग के सर्वा सर्वे मुख्य जिला पंचायत सीईओ रोहित सिसोनिया का ध्यान आकर्षित कराया था। वही उक्त दोनों मामलों को लेकर मकड़ाई एक्सप्रेस ने उनके मोबाइल पर काल करके उनसे चर्चा करना चाहा लेकिन अधिकारी द्वारा न तो फोन रिसीव किया और नही खबरों को लेकर संबंधित भ्रष्ट सरपंच सचिव के ऊपर कोई कार्यवाही की गई। और नही जांच दल का गठन करवाकर इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कोई कदम उठाया गया।

क्षेत्र की जनता गांव के ग्रामीण चाहते है। की ग्राम पंचायत क्षेत्र में जो विकास कार्य हो गुणवत्ता के साथ हो । लेकिन गांव मालेगांव के हाल तो ऐसे है। की लगभग आठ लाख की सड़क में हाथो से गिट्टी निकल रही थी। क्षेत्र के विधायक अभिजीत शाह ने विडियो बनाकर अधिकारियों का ध्यान भी आकर्षित कराया। लेकिन कुंभकरण की नींद अधिकारी सोए हुए है। उन्हे इससे कोई लेना देना नही है 

हम बात करे ग्राम पंचायत हंडिया की तो इमरान खान नाम का ठेकेदार जो की कांग्रेस का नेता भी है। उसके द्वारा कभी मजदूर तो कभी ठेकेदार तो कभी जेसीबी मालिक बनकर ग्राम पंचायत में फर्जी बिल लगवाकर लाखो रुपए प्रतिमाह निकाले गए। भ्रष्ट सरपंच सचिव की मिलीभगत के संभव नहीं है। अगर जिला कलेक्टर ऋषि गर्ग इन दोनो ग्राम पंचायत की जांच करवाते हैं तो लाखो रुपए की रिकवरी निकल सकती है।

हरदा / हंडिया : जिला पंचायत सीईओ जनपद CEO पर भारी, सचिव सरपंच कांग्रेस नेता इमरान खान, ग्राम पंचायत हंडिया में गंभीर लापरवाही, अनियमितता, परमानेंट ठेकेदार कभी बना मजदूर कभी ठेकेदार !

- Install Android App -

हरदा / हंडिया : ( Ep-02 ) धार्मिक नगरी हंडिया में फर्जी बिल लगाकर सरपंच ने कांग्रेसी ठेकेदार की साठगांठ से डकारे लाखो, GST की भी की चोरी !

हंडिया भ्रष्टाचार

 

इमरान खान ठेकेदार

 

 

मालेगांव सड़क भ्रष्टाचार –

हरदा / टिमरनी : जिले की बार्डर में बसे गांव में भ्रष्टाचार का बोलबाला, सरपंच सचिव ने बनाई सीसी सड़क, हाथो की उंगलियों से निकल रही गिट्टी !