हरदा : करूणानिधान नवदुर्गा बजरंग मंदिर में 22 जनवरी को राम दरबार की स्थापना के तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत शनिवार को हुई।समिति द्वारा शाम को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर ,नेहरू स्टेडियम, एलआईजी कॉलोनी,वीर तेजाजी चौक होते हुए वापस मंदिर पर समाप्त हुई।यात्रा के दौरान युवाओं ने हाथ में ध्वजा लहराकर, बैंड बाजों की धुन पर जमकर नृत्य किया।वहीं श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारों से वातावरण भक्तिमय कर दिया।यात्रा द्वारा मंदिर की परिक्रमा की गई।इस दौरान श्रद्धालुओं ने भगवान राम दरबार के दर्शन किए।यात्रा के समापन के बाद भगवान की पूजन कर जलाधिवास हुआ।करूणानिधान नवदुर्गा बजरंग मंदिर समिति के अध्यक्ष मुकेश पाराशर ने श्रद्धालुओं से प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया है।
– आज होगा पुष्पाधिवास, अन्नाधिवास
पंडित हरिओम जोशी,पंडित विमल तिवारी,पंडित राजेश पांडे,पंडित जयप्रकाश जोशी सहित पंडितों के मार्गदर्शन में आज मंदिर में मूर्तियों के जलाधिवास के बाद पुष्पाधिवास, अन्नाधिवास होगा।