Harda News: 33 वर्षीय युवक तीन दिन से लापता, थाने में की शिकायत, घर से काम पर जाने का बोलकर निकला था युवक
हरदा : करीबी ग्राम रहटा में एक युवक पिछले तीन दिनों से लापता है। परिजनों ने आसपास रिश्तेदार हर जगह ढूंढा लेकिन नही मिला। युवक के परिजनों ने आज सिविल लाइन थाने में युवक पवन ग्वाले की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। दिनांक 05.11.2023 को सुबह करीबन 08.00 बजे काम पर आने का कहकर घर से निकला जब वह दोपहर 12.00 बजे तक काम पर नहीं आया तो उसके साथी अनिल बिल्लोरे ने उनके मोबाईल नम्बर 9691352761 पर काल लगाकर उनका पता किया तो उनका मोबाईल घर पर ही था। उसके बाद थाने में शिकायत की। युवक का हुलिया उचाई 5 फीट 10 इंच, बदन इकहरा, रंग गोरा, चेहरे पर बड़े बाल है, तिलक लगाते है मुछ रखे हुये है, ग्रे एवं सफे पट्टेटार डिजाईन की फूल बाह की टीशर्ट एवं जीस पहने है। पैरो में प्लास्टिक की चप्पल पहने है, दाहिने हाथ की कलाई पर महादेव लिखा हुआ है एवं बाई हाथ की भूजा पर शेर का गुदना कोई पैसा भी लेकर नही गया। युवक के जाने के बाद परिजनों के हाल बेहाल है। पूरा परिवार सदमे में है।