ब्रेकिंग
बनासकांठा: हंडिया: फटाखा ब्लास्ट में हंडिया के 11 वे मजदूर की इलाज के दौरान हुई मौत सिवनी मालवा: टीकाकरण कार्यक्रम में ग्रामीण ने कुल्हाड़ी दिखाते हुए डॉक्टर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को... बनासकांठा/हंडिया: दो शवों का आज हुआ अंतिम संस्कार, हरदा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। नर्मदापुरम में वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, भेरूंदा के सागौन माफिया में हड़कंप सूचना मिलते ही वन माफि... मैं अच्छा बेटा नहीं बना पाया,मुझे माफ कर देना- छात्र ने लगाई फांसी चैत्र नवरात्रि की अष्टमी को लगेगा देवी को मदिरा का भोग: मदिरा की धार से होगी फिर नगर पूजा हरदा: उप संचालक कृषि श्री कास्दे ने उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण किया पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाली निर्माण एजेन्सी आदित्य कंस्ट्रक्शन के विरूद्ध... हंडिया शाखा नहर का ओसराबंदी कार्यक्रम जारी हंडिया: मायरा मैरिज गार्डन में भाजपा मंडल की बैठक,: भाजपा के स्थापना दिवस और अंबेडकर जयंती मनाए जाने...

Harda News: …तो क्या ग्रामीण करेंगे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार !

हरदा : जनसुनवाई में कलेक्टर को दिए आवेदन से ऐसा ही मालूम पड़ता है। हंडिया- गांगला मार्ग जो कि पिछले 18 वर्षों से आश्वासन मिलते मिलते थक चुका है। इस मार्ग के 10 ग्राम पंचायत के करीब 20-22 गांव के लोग मार्ग न बनने से परेशान निराश हो चुके हैं। मार्ग का 32 बार टेंडर होने के बाद भी मार्ग जस का तस है। मालूम हो इस मार्ग को लेकर ग्रामीण चक्का जाम, धरना आंदोलन भी कर चुके हैं।
ग्रामीणों के अनुसार अब भी यदि मार्ग का काम शुरू नहीं होता है तो वे आगामी लोक सभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

- Install Android App -

क्या है पत्र –

प्रति,

श्रीमान कलेक्टर महोदय जिला हरदा

विषय :- गांगला से हंडिया मार्ग बाबत् ।

महोदयजी,

उपरोक्त विषयांतर्गत निवेदन है कि यह रोड विगत 18 वर्षों से अधूरा पड़ा है। जिसमें कि 10 पंचायत के लगभग 20-22 गांव जुड़े हैं। इस मांग के लिये कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया है एवं ग्रामीणों के द्वारा धरना आंदोलन एवं चक्का जाम भी किया गया था।
किन्तु प्रशासन को बार बार अवगत कराने के बाद भी आज तक हम ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हुई। अब प्रशासन द्वारा इस मार्ग का जब तक कोई निराकरण नहीं होता है तो हम दस पंचायतों के अंतर्गत जो गांव आते हैं वो पूर्ण रूप से लोकसभा चुनाव का बहिस्कार करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी।

इस मार्ग के लगभग 32 बार टेण्डर हो चुके हैं लेकिन अब तक कोई कार्य नहीं हुआ है, अतः महोदयजी से निवेदन है कि इस मार्ग का कार्य जल्द से जल्द शुरू कररवाने की कृपा करें।

समस्त ग्रामीण

________________________________

यह भी पढ़े –