मकड़ाई समाचार हरदा। सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय संत हिरदाराम नगर बैरागढ़, भोपाल द्वारा एवं स्वर्गीय बसंत कुमार सिहल की पुण्य स्मृति में सिहल परिवार हरदा डिग्री कॉलेज द्वारा संचालित सेवा सदन आंख जांच केंद्र हरदा जो विगत 5 वर्षों से नेत्र रोगियों के सफल ऑपरेशन कर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर लोगों को आंखों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को निशुल्क सेवाएं भी उपलब्ध करा रहा है। प्राथमिक नेत्र जांच केंद्र के नेत्र सहायक राजकुमार किरार ने बताया कि 8 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे मोतियाबिंद वाले मरीजों को भोपाल ले जाकर सेवा सदन संस्था द्वारा 9 अप्रैल को मोतियाबिंद वाले मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन होगा। सभी मरीज 10 अप्रैल को सफल ऑपरेशन करा कर हरदा वापस लौटेंगे।
किसी व्यक्ति को मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन कराना हो वह सेवा सदन आंख जांच केंद्र हरदा पहुंचकर 9 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन अवश्य करा ले संपर्क सूत्र – +919131663517 इस नंबर पर संपर्क करें। सेवा सदन आंख जांच केंद्र सिराली से 14 अप्रैल को मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन के लिए बस भोपाल रवाना होगी।