Harda news: सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें, कलेक्टर श्री सिंह ने मीटिंग में अधिकारियों को दिये निर्देश
हरदा सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में ग्रेडिंग के साथ-साथ अपनी रैंकिंग भी सुधारें। कोई भी शिकायत नॉट अटेन्डेड न रहे। यह निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियों की बैठक में दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि सभी अधिकारी कार्यालय में समय पर उपस्थिती सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय व सुश्री रजनी वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी नियमित रूप से अपने अधीनस्थ कार्यालयों का निरीक्षण करें। सभी कार्यालयों में निरीक्षण पंजी अनिवार्य रूप से संधारित की जाए। उन्होने निर्देशित किया कि कार्यालयों में लंबित विभागीय जांच के प्रकरणों का निराकरण करें। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिसोनिया ने बताया कि जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उन्होने अभियान से संबंधित विस्तृत जानकारी अधिकारियों को दी। उन्होने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी अपने सौंपे गये दायित्वों को समय पर पूर्ण करें। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी ने अधिकारियों को पोषण माह के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।